कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान मीनाक्षी लेखी हुईं घायल, कमर में लगी गंभीर चोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हो गईं. तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में यात्रा करते समय वे एक म्यूल से गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. शुरुआती जांच में उनकी कमर में गंभीर चोट का पता चला है.

Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Photo: PTI) पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Photo: PTI)

राकेश पंत

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हो गईं. तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में यात्रा करते समय वे एक म्यूल से गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. शुरुआती जांच में उनकी कमर में गंभीर चोट का पता चला है. घटना के बाद मीनाक्षी लेखी को यात्रा के बीच में ही भारत लाया गया है. रविवार सुबह उन्होंने लिपुलेख बॉर्डर पार किया और गूंजी पहुंचीं. इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से धारचूला लाया जा रहा है.

Advertisement

उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू संभव नहीं हो सका. इस वजह से जमीनी रास्ते से ही उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. लिपुलेख पास से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले 48 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था 14 जुलाई को तिब्बत में प्रवेश किया था. इसी जत्थे में मीनाक्षी लेखी 14 महिला तीर्थयात्रियों में से एक थीं.

यह भी पढ़ें: हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख... चारों धर्मों के लिए खास है कैलाश मानसरोवर, किसके लिए क्या है धार्मिक महत्व

तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 10 जुलाई को तिब्बत पहुंचा था

इससे पहले 45 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 10 जुलाई को 17,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख पास को पार कर तिब्बत में प्रवेश किया था. तिब्बत में ठहरने के दौरान तीर्थयात्री तकलाकोट, दारचिन, डेरा फुक, जुंगहुई पू और कुगु में आराम करेंगे और कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की परिक्रमा करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mansarovar Yatra: 6 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानिए रूट, पेपरवर्क और जरूरी डिटेल

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भारत-चीन की सहमति

कैलाश मानसरोवर यात्रा को दोबारा शुरू किए जाने पर भारत-चीन के बीच हाल ही में सहमति बनी है. इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बयान दिए थे और कहा, "हमने अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाई है. कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली की भी भारत में बड़ी सराहना की जा रही है. हम संबंधों को लगातार नॉर्मलाइज करने पर काम कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों को फायदे होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement