देश के अधिकतर हिस्सों में इस समय मौसम शुष्क है. मौसम विभाग (Indian Met Department) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा समेत आस-पास के इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, अमरोहा और आस-पास के इलाकों में 13 सितंबर को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. विभाग के अनुसार 14 और 15 सितंबर को यूपी के पश्चिमी इलाकों में हल्की से तेज बारिश और पूर्वी इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शनिवार को करीब एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई. इसके अलावा सिंधीपुरा, लोहरमंडी, बुधवारा और शनवारा में भारी बारिश से कई जगह जलभराव हुआ. उधर, अरुणाचल प्रदेश में बारिश के बाद पहाड़ दरकने से भारी नुकसान हुआ है. रास्तों पर पहाड़ों का मलबा गिरने से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है. हालांकि, रास्तों से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी, गर्मी जारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी है. दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़े बताते हैं कि राजधानी में सितंबर के महीने में अब तक 71 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली में मॉनसून (Monsoon) लंबे समय तक रह सकता है. इसके अक्टूबर के शुरुआती दिनों में लौटने की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में मौसम गर्म है. दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. चंडीगढ़ में दिन में तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे तक दोनों राज्यों में शुष्क मौसम बना रहेगा. इसके अलावा राजस्थान में भी मौसम शुष्क है.
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम, सिक्किम और गुजरात में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. जबकि झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर मध्यम बारिश हो सकती है.
aajtak.in