तमिलनाडु के वेल्लोर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां मयना कोल्लई उत्सव के लिए बनाया गया 60 फीट ऊंचा रथ ढह गया. एक युवक नीचे दबने से जख्मी हो गया.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों के सम्मान में मयना कोल्लई उत्सव मनाया जाता है. जश्न के लिए रथ तैयार किया गया था. इस रथ में पलारू नदी के किनारे अंगलापरमेस्वरी अम्मन की मूर्ति ले जाने की तैयारी थी.
'संतुलन बिगड़ा और ढह गया रथ'
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही भक्तों ने रथ को घुमाने की कोशिश की, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और ऊपरी हिस्सा ढह गया. घटना में 30 वर्षीय विमलराज वेनमानी रथ के नीचे फंस गए.
'घायल युवक को कराया अस्पताल में भर्ती'
आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह विमलराज को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रमोद माधव