Bengaluru Murder: मकान मालकिन से हुआ झगड़ा, किराएदार ने 91 बार चाकू घोंपकर ले ली जान

बेंगलुरु में हत्या का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक बुजुर्ग महिला को उसके किरायेदार ने चाकू से 91 बार गोद दिया. आरोपी शेयर बाजार में पैसे लगाकर बर्बाद हो गया था. उसने मकान मालकिन से भी 50 हजार रुपए लिए थे. दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और किरायेदार ने मकान मालकिन की हत्या कर दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बेंगलुरु में 75 साल की एक महिला के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें मकान मालकिन से झगड़ा होने पर 29 साल के किराएदार ने की चाकू घोंपकर बुजुर्ग महिला की जान ले ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महिला के शरीर पर चाकू से 91 बार वार किया गया. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

आरोपी जयकिशन किराए पर महिला यशोदम्मा के मकान में दूसरी मंजिल पर रहता था. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पुलिस के मुताबिक यशोदम्मा 2 जुलाई को दक्षिण बेंगलुरु के विनायक नगर में स्थित अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर मृत मिली थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर ज्यादा सबूत न मिलने के कारण पुलिस पिछले करीब 23 दिन से इस मामले में खाली हाथ थी. धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ी और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई. जय किशन कहीं से भी पुलिस की संदिग्धों की लिस्ट में नहीं था. महिला के परिवार को सबसे पहले जय किशन ने ही घटना की सूचना दी थी. इसके बाद वह अंतिम संस्कार के दौरान भी महिला के परिवार की मदद करता रहा. लेकिन घटना के कुछ ही दिनों के अंदर उसने एक बड़ी गलती कर दी.

Advertisement

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जय किशन ने 2 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे यशोदम्मा के बनाशंकरी में रहने वाले बेटे राजू को फोन किया. जय किशन ने राजू से कहा कि यशोदम्मा की लाश फर्श पर खून से लथपथ पड़ी है. इस बीच एक दूसरे किरायेदार नटराज ने एम्बुलेंस को फोन किया. यशोदम्मा को प्रशांत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यशोदम्मा जो गहने पहनतीं थी, उनकी हत्या के बाद से वह गायब थे. पुलिस को शक था कि कत्ल की वजह आर्थिक फायदा हो सकता है. घटना के कुछ हफ्ते बाद ही पुलिस को पता चला कि जय किशन ने कईलोगों को करीब 4 लाख रुपए का कर्ज चुकाया है. संदेह होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने ही यशोदम्मा का का मर्डर किया और गहने चुराए हैं.

जय किशन ने पुलिस को बताया कि उसने शेयर बाजार में पैसा लगाया था, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ. पैसे लगाने के लिए उसने कर्ज लिया था. लोगों का कर्ज चुकाने के लिए उसने और कर्ज ले लिया था और इस तरह वह कर्ज के चंगुल में फंस गया था. उसने यशोदम्मा से भी 50 हजार रुपए लिए थे.

Advertisement

जय किशन की 1 और 2 जुलाई को पैसे को लेकर यशोदम्मा से बहस हुई. पुलिस के मुताबिक बात बढ़ने के बाद किशन ने गुस्से में आकर यशोदम्मा की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने यशोदम्मा के गहने भी चुरा लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement