'डॉक्टरों की हड़ताल के कारण हमने 29 अनमोल जीवन खो दिए', सीएम ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम ममता ने आज X पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि जूनियर डॉक्टरों द्वारा लंबे समय से काम बंद रखने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान हो रहा है. इसके चलते हमने 29 बहुमूल्य जीवन खो दिए हैं. प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे.

Advertisement
 आरजी कर की घटना को लेकर डॉक्टर लंबे समय से हड़ताल पर हैं (File Photo: PTI) आरजी कर की घटना को लेकर डॉक्टर लंबे समय से हड़ताल पर हैं (File Photo: PTI)

अनिर्बन सिन्हा रॉय

  • कोलकाता,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश है. इसे लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य में अब तक 29 लोगों की बिना इलाज के चलते मौत हो चुकी है. ये दावा पश्चिम बंगाल की सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि उन 29 लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisement

ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर दिया है, इसकी वजह से 29 लोगों की मौत हो गई, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि सीएम ममता ने आज X पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि जूनियर डॉक्टरों द्वारा लंबे समय से काम बंद रखने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान हो रहा है. इसके चलते हमने 29 बहुमूल्य जीवन खो दिए हैं. प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे. 

बता दें कि जूनियर डॉक्टर एक महीने से अधिक समय से आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे पूरे राज्य में हड़ताल पर हैं. फिलहाल जूनियर डॉक्टर साल्ट लेक में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के सामने धरने पर बैठे हैं. यहां डॉक्टरों की हड़ताल का आज चौथा दिन है. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर इसमें शामिल हुए हैं. राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण कई लोगों को सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है. कई लोग बिना इलाज के मर रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने इस दावे को खारिज कर दिया है. उनका दावा है कि किसी भी अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं. वरिष्ठ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं. वे अतिरिक्त मेहनत कर रहे हैं, ताक मरीज को कहीं भी बिना इलाज के वापस नहीं जाना पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement