'सेक्रेटरी के जरिये किया पास का इंतजाम, सीट खोजने भी भेजा', गणतंत्र दिवस सीटिंग विवाद पर बोले खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें और राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाकर अपमानित किया गया. उन्होंने कहा कि सीट खोजने के लिए सेक्रेटरीज को भेजना पड़ा और उनके जरिये ही पास का इंतजाम करना पड़ा.

Advertisement
गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल-खड़गे की सीटिंग पर विवाद (Photo: ITG) गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल-खड़गे की सीटिंग पर विवाद (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

देश ने एक दिन पहले ही 77वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाया गया था. इसे लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisement

इसे लेकर अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मैं सीनियर मोस्ट लीडर हूं. उन्होंने कहा है कि मेरे और राहुल गांधी के पास कैबिनेट रैंक है, लेकिन हमें गणतंत्र दिवस समारोह में तीसरी लाइन में बैठा दिया गया जहां राज्यमंत्री और बच्चे बैठे थे. खड़गे ने दावा किया है कि हमने अपने सेक्रेटरीज को भेजकर तलाश की और उनके जरिये ही पास का भी इंतजाम किया. 

यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति के कहने पर भी राहुल ने नहीं पहना नॉर्थ-ईस्ट का पटका...', BJP का आरोप, राजनाथ की फोटो शेयर कर कांग्रेस का पलटवार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर संविधान, कांग्रेस, विपक्ष और अपना अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों किया गया, मुझे इसका जवाब चाहिए. गौरतलब है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि खड़गे और राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाकर बीजेपी सरकार ने उनका अपमान किया है. कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर शिष्टाचार, परंपरा और प्रोटोकॉल के सवाल उठाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'खड़गे-राहुल को परेड में तीसरी लाइन में बैठाना अपमान', भड़की कांग्रेस, रक्षा मंत्रालय बोला- नहीं तोड़ा प्रोटोकॉल

रक्षा मंत्रालय का क्या कहना है?

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने सीटिंग योजना को लेकर कहा है कि टेबल ऑफ प्रेसीडेंस का पालन करते हुए सीटिंग सिस्टम तैयार किया गया था. प्रोटोकॉल का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया गया है. मंत्रालय के सूत्रों ने यह भी कहा कि खड़गे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें एक निजी सहायक साथ रखने की अनुमति दी गई और कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जैसा उनकी ओर से अनुरोध किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement