'...इस फिल्म के डायरेक्टर पीएम मोदी', ऑस्कर पुरस्कार की जीत पर चर्चा के दौरान क्यों बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दूसरे दिन राज्यसभा में नाटू-नाटू गाने और डॉक्यूमेंट्री एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले ऑस्कर पुरस्कारों की गूंज सुनाई दी. राज्यसभा में इस उपलब्धि के लिए फिल्मों की पूरी यूनिट को बधाई दी गई. इसी दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ ऐसा कहा कि पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा.

Advertisement
मल्लिकार्जु खड़गे (फाइल फोटो) मल्लिकार्जु खड़गे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

संसद में नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री को मिले ऑस्कर पुरस्कार की गूंज सुनाई दी. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले ऑस्कर पुरस्कार के लिए बधाई दी और इसे भारतीय सिनेमा जगत के लिए वैश्विक मान्यता बताया और इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई दी.

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि ये क्षण इस महान उपलब्धि का हर्ष मनाने का है. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि एलिफेंट व्हिस्पर्स को दो महिलाओं ने बनाया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि आरआरआर फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर वीवी प्रसाद हमारे सदन के मेंबर हैं. उनको बधाई.

Advertisement

पीयूष गोयल के बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुटकी ली. उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार मिलने को देश के लिए गर्व के पल बताया और हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि हमारा रूलिंग पार्टी से निवेदन है कि उनको क्रेडिट नहीं लेनी चाहिए कि हमने लिखा, हमने निर्देशन किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदीजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया, ये पूरे देश की उपलब्धि है.

विपक्ष के नेता के इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक के सदस्य हंसते नजर आए. इसके बाद विपक्ष की ओर से इस बात पर आपत्ति जताई गई कि सदन के नेता इसमें भी विभाजन कर रहे हैं. ये देश की उपलब्धि है. जयराम रमेश ने कहा कि ये सामूहिक सेलिब्रेशन के पल हैं. सदन के नेता ने जिस तरह से महीन विभाजन किया, उसका नहीं.

Advertisement

इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन के नेता ने किसी तरह का विभाजन नहीं किया है. इसके बाद जगदीप धनखड़ ने चर्चा की शुरुआत की. चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने ऑस्कर पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि फिल्म जगत ने कई मौकों पर, कई बार पुरस्कार जीते हैं. उन्होंने कहा कि राइटर केवल स्क्रिप्ट राइटर नहीं होता, वह राइटर होता है.

जया बच्चन ने अपने संबोधन के दौरान बार-बार आवाज आने पर नाराजगी जताई और कहा कि आवाज हमारे पास भी है. इस पर धनखड़ ने कहा कि आपके पास बुलंद आवाज है. जया बच्चन ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि मार्केट अमेरिका नहीं, हमारे पास है जिसकी खातिर दुनिया हमें रिकॉग्नाइज कर रही है. उन्होंने भारत की जनता को बधाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement