मालदा में ऐसी बदहाली... मरीजों को चारपाई पर ले जाना पड़ता है अस्पताल, प्रेग्नेंट महिलाएं 3 महीने पहले ही छोड़ देती हैं गांव, Video

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से हैरान कर देने तस्वीर सामने आई है. यहां एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाना था, इसके लिए चारपाई को स्ट्रेचर की तरह इस्तेमाल किया गया. भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे हबीबपुर ब्लॉक के इस इलाके में सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से बदहाली साफ झलकती है.

Advertisement
मरीज को चारपाई पर ले जाना पड़ता है अस्पताल. (Photo: Screengrab) मरीज को चारपाई पर ले जाना पड़ता है अस्पताल. (Photo: Screengrab)

अनुपम मिश्रा

  • मालदा,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से एक मार्मिक और हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को बयां कर रही है. यहां बीमार महिला मरीज को अस्पताल ले जाना था. इसके लिए चारपाई को स्ट्रेचर बनाकर अस्पताल ले जाना पड़ा. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हबीबपुर ब्लॉक के सीरमपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सरकारी दावों की पोल खुल गई.

Advertisement

यहां देखें Video

इलाके के लोग बेहद परेशान हैं. मालदा में सीरमपुर ग्राम पंचायत के रंजीतपुर गांव की आजादी के बाद से यही तस्वीर है. जब लोग बीमार पड़ते हैं तो उन्हें इसी तरह कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में ज्यादा परेशानी होती है. गर्भवती महिलाएं प्रसव से तीन महीने पहले ही गांव छोड़कर दूसरी जगह चली जाती हैं.

यह भी पढ़ें: मरीज बेहाल, अस्पताल बदहाल... बिहार में 800 करोड़ में बने '5-स्टार होटल' जैसे हॉस्पिटल का ऐसा हाल

गांव की एक वृद्ध आदिवासी महिला रानी सोरेन को कुछ दिन पहले डायरिया हो गया. बीमारी के बीच उन्हें बुलबुलचंडी इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से उन्हें वापस घर ले जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसी बीच वे फिर बीमार पड़ गईं. ऐसी स्थिति में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य की पहल पर उन्हें फिर से उसी तरह अस्पताल ले जाया गया. ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. ग्राम पंचायत में बार-बार शिकायत की गई, इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement