दिल्ली के CR पार्क में मीट और मछली की दुकानें बंद, महुआ मोइत्रा का दावा...BJP ने किया पलटवार 

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि बीजेपी नेता दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में बंगाली बहुल इलाके में मंदिर के बगल में अपना कारोबार चलाने वाले मछली व्यापारियों को धमका रहे हैं. बीजेपी ने मोइत्रा के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया और पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की है.

Advertisement

पीयूष मिश्रा / श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी के लोग दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित चितरंजन पार्क बंगाली बहुल इलाके में मंदिर के पास कारोबार करने वाले मछली व्यापारियों को धमका रहे हैं और उनकी मीट-मछली की दुकानों को बंद करा रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा के लोग इलाके में एक मंदिर के बगल में अपना कारोबार चलाने के लिए मछली बाजार के व्यापारियों को धमका रहे हैं.

Advertisement

वहीं, बीजेपी ने टीएमसी सांसद पर पलटवार करते हुए मोइत्रा पर इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है. 

मोइत्रा के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.

मोइत्रा द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई क्लिप साझा की है. वीडियो में भगवा टी-शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक, सीआर पार्क के नाम से मशहूर चितरंजन पार्क के मार्केट नंबर 1 में मंदिर के बगल में मछली बाजार लगाना गलत है.

वीडियो में व्यक्ति ने कहा, 'बाजार मंदिर से सटा हुआ है. यह गलत है. इससे सनातन धर्म की भावनाएं आहत हो रही हैं. सनातन धर्म कहता है कि हमें किसी की हत्या नहीं करनी चाहिए... यह पूरी तरह से काल्पनिक है कि देवताओं को मछली और मांस चढ़ाया जाता है. 'शास्त्रों' में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है. पूरा देश यह देख रहा है.' (आजतक इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता)

Advertisement

वीडियो में एक दुकानदार उस व्यक्ति से कह रहा है कि मछली मार्केट डीडीए ने आवंटित की है. इस पर उस व्यक्ति ने कहा, 'हां मुझे पता है. डीडीए अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता. हम उनकी गलतियों को सुधारेंगे. सीआर पार्क एक पॉश इलाका है और यहां विदेशी लोग आते हैं.'

यहां देखें वीडियो

मोइत्रा ने कहा, 'सीआर पार्क में जिस मंदिर पर भाजपा के गुंडे दावा कर रहे हैं, उसे मांसाहारी विक्रेताओं ने बनवाया था! वे वहां प्रार्थना करते हैं- वहां बड़ी पूजाएं होती हैं. दिल्ली में भाजपा सरकार के तीन महीने हो गए हैं.'

इसके अलावा अपने आरोप को पुष्ट करने के लिए मोइत्रा ने एक निवासी द्वारा बंगाली में लिखे गए व्हाट्सएप संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दावा किया गया था कि सीआर पार्क में मांस और मछली की दुकानों को जबरन बंद करना एक भयानक स्थिति थी.

व्हाट्सएप पर आए संदेश में लिखा था, 'दीदी, मैंने मीट की दुकानों को जबरन बंद करने के बारे में आपका ट्वीट देखा. मैं सीआर पार्क के पास रहता हूं. यहां पिछले 10 दिनों से सभी मीट मार्केट और मछली की दुकानें बंद हैं. स्थिति भयावह है.'

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मछली बाजार अवैध अतिक्रमण नहीं थे और उन्होंने क्षेत्र में समस्याएं पैदा करने के लिए भाजपा की आलोचना की.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ये मछली की दुकानें डीडीए द्वारा आवंटित की गई थीं. यह कोई अवैध अतिक्रमण नहीं है. अगर भाजपा को सीआर पार्क के बंगालियों के मछली खाने से कोई समस्या थी तो उन्हें अपने घोषणापत्र में यह बात कहनी चाहिए थी.'

उन्होंने कहा, 'सीआर पार्क में रहने वाले बंगाली दिल्ली के सबसे शिक्षित समुदायों में से एक हैं. उनकी भावनाओं और खानपान की आदतों का सम्मान किया जाना चाहिए. मैं शाकाहारी हूं और मुझे उनके खानपान की आदतों से कभी कोई परेशानी नहीं हुई. भाजपा ऐसे शांतिपूर्ण इलाके में समस्या क्यों पैदा कर रही है?'

BJP का पलटवार

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मोइत्रा की आलोचना की और कहा कि चितरंजन पार्क में मछली बाजार कानूनी रूप से आवंटित किए गए थे और मछली व्यापारियों ने हमेशा मंदिरों की पवित्रता बनाए रखी है.

उन्होंने कहा, 'सभी को मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए. सीआर पार्क मछली बाजार के व्यापारियों ने हमेशा मंदिरों का सम्मान किया है. मछली बाजारों को कानूनी रूप से आवंटित किया गया है और वे क्षेत्र की जरूरत हैं. मछली व्यापारी क्षेत्र में उच्च स्तर की सफाई बनाए रखते हैं और चितरंजन पार्क की सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेते हैं.'

उन्होंने कहा, 'महुआ मोइत्रा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो ऐसा प्रतीत होता है कि निहित राजनीतिक स्वार्थ वाले लोगों ने सीआर पार्क में सामुदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए तैयार किया है.' सचदेवा ने कहा कि वह इस मामले की कड़ी निंदा करते हैं और दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की अपील करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement