'From the River to The Sea...', महबूबा मुफ्ती ने पोस्ट किया फिलिस्तीन से जुड़ा विवादित नारा, कश्मीरी क्रिकेटर के सपोर्ट में उतरीं

पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनी झंडे की तस्वीर पोस्ट कर समर्थन जताया है. पोस्ट के समर्थन में उन्होंने फिलिस्तीनी नारा 'From the river to the sea, Palestine will be free' लिखा है.

Advertisement
हेलमेट विवाद के बीच महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है (Photo: File/PTI) हेलमेट विवाद के बीच महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है (Photo: File/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनी झंडे की तस्वीर पोस्ट की है. पोस्ट में उन्होंने फिलिस्तीनी नारा लिखा है- फ्रॉम द रिवर टू द सी, पैलेस्टाइन विल बी फ्री. महबूबा मुफ्ती का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब फिलिस्तीनी झंडे वाला हेलमेट पहनने को लेकर कश्मीरी क्रिकेटर फुरकान भट्ट से पुलिस ने पूछताछ की है.

Advertisement

एक्स पर महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीनी झंडे की तस्वीर के साथ नारा लिखा है, 'From the river to the sea, Palestine will be free. A flag in the wind, bold and free, From the river to the sea.'

महबूबा मुफ्ती के इस पोस्ट को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है. यह नारा जॉर्डन नदी से लेकर भूमध्य सागर तक एक फिलिस्तीनी राष्ट्र के गठन की बात करता है.

इजरायल और उसके समर्थकों का कहना है कि यह नारा अक्सर इजरायल-विरोधी फिलिस्तीनी समूह इस्तेमाल करते हैं. इस नारे को इजरायल के अस्तित्व को समाप्त करने के आह्वान के रूप में देखा जाता है.

इजरायल पहले भी इस नारे को अपने खिलाफ 'राष्ट्र के विनाश' की मंशा से जुड़ा हुआ बताता रहा है. वहीं, नारे का समर्थन करने वाले इसे फिलिस्तीनियों की आजादी और अधिकारों की मांग के तौर पर देखते हैं.

Advertisement

कश्मीरी क्रिकेटर फुरकान भट्ट से जुड़ा मामला क्या है?

जम्मू-कश्मीर चैंपियंस लीग के एक मैच के दौरान स्थानीय क्रिकेटर फुरकान भट्ट अपने फिलिस्तीनी झंडे वाला हेलमेट पहने नजर आए. उसी हेलमेट के साथ वो मैदान में उतरे जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. लीग के आयोजक जाहिद भट्ट से भी इस संबंध में पूछताछ की गई. 

वहीं, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है. संगठन ने कहा कि इस टूर्नामेंट से उसका कोई लेना-देना नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement