महाराष्ट्र की सियासत में हलचल और एनसीपी से अजित पवार की बगावत के बाद रविवार दोपहर बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. पवार ने कहा कि वह पहले भी ऐसी बगावत देख चुके हैं, और वह फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि 'अगले कुछ दिनों में लोगों को पता चल जाएगा कि इन एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया है. जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया है और कहा है कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है.'
शरद पवार ने पीएम को क्यों दिया धन्यवाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि, 'कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया था कि महाराष्ट्र के मुख्य सहकारी बैंक में भारी भ्रष्टाचार है. आज एनसीपी नेता जो बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं, बताते हैं कि भ्रष्टाचार साफ हो गया है और मैं इसके लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं.' अगले कुछ दिनों में लोगों को पता चल जाएगा कि इन एनसीपी नेताओं ने हाथ क्यों मिलाया है. जो लोग शामिल हुए हैं उन्होंने मुझसे संपर्क किया है और कहा है कि उन्हें बीजेपी ने आमंत्रित किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि उनका रुख अलग है.
1980 में भी लोग मेरा साथ छोड़ गए थेः शरद पवार
इस दौरान उन्होंने अपना राजनीतिक इतिहास भी दोहराया. शरद पवार बोले 'मुझे इस तरह की स्थिति के बारे में पता नहीं है. 1980 में भी ऐसा ही हुआ था. 5 को छोड़कर सभी ने मुझे छोड़ दिया था, मैंने फिर से शुरुआत की. बाद में चुनावों के दौरान जिन लोगों ने मुझे छोड़ा उनमें से ज्यादातर हार गए. मुझे लोगों पर विश्वास है और मैं हूं मुझे और भी मजबूती से वापस आने का विश्वास है. कल से मैं कराड में यशवंत राव चौहान की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपने दौरे की शुरुआत कर रहा हूं, उसके बाद मैं पूरे राज्य और देश का दौरा करूंगा.
वामपंथी एनसीपी के प्रस्ताव के खिलाफ है बगावत
शरद पवार ने अजित पवार के बगावती कदम पर सवालिया निशान भी उठाए हैं. वामपंथी एनसीपी का यह कदम एनसीपी के प्रस्ताव के खिलाफ है. सभी वरिष्ठ सदस्य बैठेंगे और तय करेंगे कि क्या कार्रवाई की जानी है. अगर अजित पवार कह रहे हैं कि जिस तरह से प्रधानमंत्री हमारे देश पर शासन कर रहे हैं, उससे वह आश्वस्त हैं, तो वह पिछले साढ़े चार साल से भाजपा-मोदी के खिलाफ क्यों लड़ रहे थे? एमवीए के बीजेपी के खिलाफ लड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि, हमारा मिशन जारी रहेगा, इस संबंध में आज हमारी बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने ठहाके लगाकर कहा कि, पहले देख लूं कि मेरे साथ कौन-कौन बचा है, फिर आगे का फैसला करूंगा.
बनाएंगे नई ऊर्जावान टीम
उन्होंने कहा कि अब मैं एक नई और ऊर्जावान टीम बनाऊंगा, जो सच्चे मन से महाराष्ट्र की भलाई और उत्थान के लिए काम करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि आप किसके खिलाफ लड़ेंगे, बीजेपी-शिंदे, शिवसेना या उनके खिलाफ जिन्होंने आपको छोड़ दिया है? शरद पवार ने कहा, 'अब मेरा एकमात्र उद्देश्य अपनी पार्टी का पुनर्निर्माण करना है.'
पंकज खेळकर