शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, 18 महीने बाद शुरू हुई महाकाल एक्सप्रेस, देखें Time Table

Mahakal Express Train: काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों को आपस में जोड़ती है. यह ट्रेन ओमकारेश्वर (इंदौर के पास स्थित), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के बीच चलती है.

Advertisement
Mahakal Express Mahakal Express

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन की फिर हुई शुरुआत
  • कोरोना के चलते मार्च, 2020 से बंद थी ट्रेन

Indian Railways, Mahakal Express: इंडियन रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा ऑपरेट की जा रही तीसरी ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस (Kashi-Mahakal Express) का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. यह ट्रेन पिछले साल कोरोना महामारी (Coronavirus) की देश में शुरुआत होने के बाद उठाए गए कदमों के चलते मार्च से बंद थी.

काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों को आपस में जोड़ती है. यह ट्रेन ओमकारेश्वर (इंदौर के पास स्थित), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के बीच चलती है. भारतीय रेलवे के अनुसार, वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं.

Advertisement

बता दें कि महाकाल एक्सप्रेस दोपहर 3:15 बजे कैंट रेलवे स्टेशन से प्लेटफॉर्म नंबर-7 से रवाना हुई.  इसमें कुल 12 कोच लगाए गए हैं, जिसमें से दो स्पीलर, एक किचन वैन और नौ एसी थर्ड क्लास कोच थे. यह ट्रेन शनिवार देर रात तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर शो नहीं हो रही थी. ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों ने रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन का टिकट कटवाया. बता दें कि महाकाल एक्सप्रेस (82401) का वाराणसी से इंदौर तक का टिकट 1951 रुपये का है. प्रयागराज तक का किराया 737 रुपये, लखनऊ तक 679 रुपये, उज्जैन तक का किराया 1803 रुपये है.

Mahakal Express Time Table

- 82401 वाराणसी-इंदौर बाई वीकली सुपरफास्ट महाकाल एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर) 16 नवंबर, 2021 को चलेगी, जबकि इसकी वापसी सेवा 82402 इंदौर-वाराणसी बाई वीकली सुपरफास्ट महाकाल एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर) 17 नवंबर, 2021 से बहाल की जाएगी.

Advertisement

- इसके अलावा, 82403 वाराणसी-इंदौर वीकली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया प्रयागराज) 21 नवंबर से बहाल की जाएगी और वापसी सेवा 82404 इंदौर-वाराणसी वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया प्रयागराज) 22 नवंबर से रिस्टोर होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement