बॉर्डर पर तनाव के बीच सेना को गोला-बारूद देने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द, कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने का आदेश

आदेश में कहा गया है, "सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा और इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित करना होगा." सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छूट केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही दी जाएगी.

Advertisement
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और जबलपुर ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं (Photo AI) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और जबलपुर ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं (Photo AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

भारत औऱ पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में कार्यरत सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब देश भर में रक्षा तैयारियां बढ़ गई हैं.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के निर्देशों के तहत यह आदेश जारी किया गया है.

Advertisement

सभी को तुरंत काम पर लौटने का आदेश

सर्कुलर में कहा गया है कि सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द की जाती हैं और सभी कर्मचारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है.

आदेश में कहा गया है, "सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा और इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित करना होगा." सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छूट केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ही दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, बड़ी वजह आई सामने

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बताई ये वजह

 जबकि, जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियों को भी शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है. OFK के पीआरओ अविनाश शंकर ने पीटीआई से फोन पर बात करते हुए इस जानकारी की पुष्टि की.

Advertisement

उन्होंने कहा, "इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है और अप्रैल माह में हम लक्षित उत्पादन नहीं कर पाए हैं. इस स्थिति की भरपाई के लिए मुख्यालय से निर्देश मिले हैं कि छुट्टियां रद्द की जाएं ताकि हमारे पास पर्याप्त कार्यबल और पर्यवेक्षण सुनिश्चित हो सके."

OFK में करीब 4,000 कर्मचारी कार्यरत हैं और यह म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) की सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए गोला-बारूद की आपूर्ति करती है. फैक्ट्री में तोप के गोले, बम, रॉकेट और अन्य रक्षा सामग्री का निर्माण किया जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत के एक्शन से बिलबिलाया पाकिस्तान, भारतीय जहाजों के लिए बंद किए अपने बंदरगाह

विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की तैयारियां देश की रक्षा उत्पादन श्रृंखला को बनाए रखने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अहम मानी जा रही हैं. उत्पादन लक्ष्यों की पूर्ति और समयबद्ध डिलीवरी को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की लगातार उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement