2024 Lok Sabha Election Date: क्या 16 अप्रैल से होंगे लोकसभा चुनाव? EC ने वायरल लेटर पर कही ये बात

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल एक लेटर पर स्पष्टीकरण पेश की है. वायरल लेटर को लेकर लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. अब आयोग ने स्पष्ट किया कि लेटर में दी गई तारीख बस एक सुझाव है और यह जरूरी नहीं कि इसी तारीख से चुनाव होंगे.

Advertisement
चुनाव आयोग चुनाव आयोग

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव की तारीख वाला एक लेटर खूब वायरल हो रहा है. इस लेटर के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. विभिन्न संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए लेटर में ऐसा संकेत दिया गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से शुरू होगा. वायरल नोटिफिकेशन में संबंधित अधिकरियों को इसी तारीख को ध्यान में रखकर बाकी चीजें प्लान करने का सुझाव दिया गया है. अब चुनाव आयोग ने भी इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी की है.

Advertisement

वायरल लेटर पर चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर साफ किया कि लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव संबंधी गतिविधियों की योजना बनाने और उसे समय पर पूरा करने की जरूरत है. चुनाव आयोग के योजनाकार इस संबंध में योजनाएं बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इधर राजभवन की सरप्राइज विजिट, उधर कांग्रेस को झटका... Nitish Kumar के मन में क्या है?

आयोग ने कहा कि यह भी चर्चा चल रही है कि लोकसभा का चुनाव किस तारीख से किस तारीख तक रखा जा सकता है. इसी दौरान चुनाव की संभावित तारीखों पर भी चर्चा चल रही है और इस बारे में अधिकारियों को अपडेट भी दिया जा रहा है.

19 जनवरी को जारी किया गया लेटर अधिकारियों के लिए

इस बात पर जोर देते हुए कि इनमें से अधिकांश गतिविधियों को जिला चुनाव अधिकारियों/रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर किया जाता है, तो इसी संबंध में उन्हें 19 जनवरी को एक लेटर जारी किया गया था. चुनाव आयोग ने बयान में स्पष्ट किया कि चुनाव की संभावित तारीख 16 अप्रैल जो कि सोशल मीडिया पर भी वायरल है, वो चुनाव की संभावित तारीख के तौर पर सुझाव दिया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'हमारा इलाका छोड़कर...', कांग्रेस के लिए ममता ने दिया 'Formula 300', लेफ्ट के लिए भी खींच दी रेड लाइन

16 अप्रैल से ही होंगे चुनाव, यह जरूरी नहीं, लेटर में दी गई तारीख बस एक सुझाव

चुनाव आयोग ने दोहराया कि वायरल लेटर में दी गई तारीख बस एक सुझाव है, और यह जरूरी नहीं है कि इसी तारीख से चुनाव होंगे. तारीख इसलिए दी गई थी ताकि संबंधित अधिकारी जिला स्तर पर चुनाव की योजनाओं को समय पर पूरा कर सकें और व्यवस्था बना सकें. आयोग ने बताया कि चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस स्पष्टीकरण के साथ ही आयोग ने उम्मीद जताई की चुनाव की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बहस पर विराम लग जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement