News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको मिलेगी देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरें, गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. मुंबई की बात करें तो ड्रग्स केस में अनन्या पांडेय से पूछताछ जारी है. इन सभी खबरों को हम विस्तार से बताएंगे. आप aajtak.in पर बने रहिए.
अमित शाह ने श्रीनगर से शारजाह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि श्रीनगर-शारजाह के बीच सीधी कनैक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक आपूर्ति सुगम होने से जम्मू-कश्मीर के कृषि व बागवानी उत्पादकों की आय में निश्चित ही गुणात्मक वृद्धि होगी व रोजगार भी बढ़ेगा.
इसके अलावा, यूपी के दस जिलों के डीएम के भी तबादले हुए हैं. नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया गया. संजय सिंह फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी बनाए गए हैं. मानवेंद्र बरेली के डीएम बने हैं. इसके अलावा, रविंद्र कुमार को झांसी का डीएम बनाया गया है. सीपी सिंह बुलंदशहर के डीएम होंगे. वहीं, हर्षिता माथुर कासगंज की जिलाधिकारी बनाई गई हैं. सत्येंद्र कुमार महाराजगंज के डीएम नियुक्त किए गए हैं. मनोज कुमार महोबा, नेहा प्रकाश श्रावस्ती और टीके शिबू सोनभद्र के डीएम बने हैं.
जम्मू-कश्मीर के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को श्रीनगर में कहा कि 5 अगस्त, 2019 की तारीख को सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा. यह आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार का अंत था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक भी मौत नहीं हुई. अब कुल संख्या बढ़कर 14,39,566 हो गई है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा भी 25,091 हो गया है. एक्टिव केसों की संख्या 334 है.
खराब मौसम के चलते भगवती नगर मैदान में होने वाली रैली स्थल को बदला गया. अब अमित शाह कल सुबह करीब साढ़े 11 बजे जम्मू विश्वविद्यालय स्थित जूरावर सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला सहित वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने युवाओं से बात करते हुए कहा, ''आज जम्मू-कश्मीर में युवा विकास, रोजगार और पढ़ाई की बात कर रहा है. यह बहुत बड़ा बदलाव है. अब कोई कितनी भी ताकत लगा ले, इस बदलाव की बयार को कोई अब रोक नहीं सकता. हर युवा के लिए देश में अपार संभावनाएं हैं. स्टार्टअप के ढेर सारे प्रोग्राम मोदी जी ने शुरू किए हैं. मोदी जी ने कई ऐसे प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं, जिससे हमारे छोटे से छोटे गांव का, जम्मू-कश्मीर के गांव का हमारा युवा गांव में रहकर दुनिया के प्लेटफॉर्म पर सीना तान के खड़ा हो जाए.''
जम्मू-कश्मीर के यूथ क्लब को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''किसी भी क्षेत्र में अगर कोई बदलाव करना है, कोई भी चीज बदलनी है तो परिवर्तन का वाहक केवल और केवल युवा हो सकता है. कोई भी परिवर्तन युवाओं की सहभागिता के बगैर संभव ही नहीं है.''
जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि ढाई साल पहले पत्थरबाजी की खबरें सामने आती थीं. लेकिन अब के समय में कश्मीर की शांति में कोई भी खलल नहीं डाल सकता है. आज का युवा विकास की बात करता है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रीनगर में चल रही गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल बैठक खत्म हो गई है. यह मीटिंग चार घंटे तक चली. गृह मंत्री ने सभी सिक्योरिटी फोर्सेज को कड़ा मैसेज दिया है. सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे समन्वय और मिलकर काम करें. आतंकवाद को खत्म करें. (इनपुट: कमलजीत)
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, ''सरकार को किसानों की मांग माननी चाहिए. मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, लेकिन ऐसे नेता हैं जो पुलिस, खनन से पैसा लेते हैं. मैंने अपने सांसद पद का वेतन, सरकारी घर नहीं लिया. जनता ने मुझे खुद को ऊपर उठाने के लिए नहीं बल्कि जनता और उनके मुद्दे के उत्थान की शक्ति दी है.''
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि शाह के दौरे से पहले 700 सिविलियन को डिटेन किया गया. कई अपराधियों को कश्मीर की बाहर की जेलों में शिफ्ट किया गया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
तेलंगाना में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिन में करीब 2 बजकर 3 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र करीमनगर से करीब 45 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई.
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप में अपने अभियान का आगाज कल चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैच के लिए टीम पूरी तरह तैयार है. हमारा पूरा फोकस मैच जीतने पर है. उन्होंने हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर अटकलें खारिज करते हुए कहा कि वे पूरी तरह फिट हैं और गेंदबाजी के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश में नाम परिवर्तन की कड़ी में एक और नाम जुड़ जाएगा. यूपी सरकार ने अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का निर्णय लिया है. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या कैंट रखा जाएगा.
प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में महिला किसानों के साथ मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने महिला किसानों को पार्टी की नीतियों के संबंध में जानकारी दी.
गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से मुलाकात की और इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जनभागीदारी से परिवर्तन आता है. उन्होंने गोवा सरकार की तारीफ की और प्रदेश को विकास का नया मॉडल बताया. पीएम ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की. नरेंद्र मोदी ने किसान क्रेडिट कार्ड के विस्तार, गोवा में कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और अन्य मसलों पर भी चर्चा की.
देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जादुई आंकड़ा पार होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैक्सीन निर्माताओं से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी के साथ मीटिंग में वैक्सीन निर्माता सात कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे.
गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं. अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस में सीआईडी के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार की पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की. इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एयरपोर्ट पर गृह मंत्री का स्वागत किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं. अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अमित शाह की अगवानी करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
देश में कोरोना के 16326 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 666 संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 1 लाख 73 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगाी आदित्यनाथ आज दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम योगी आज शाम 5 बजे राजातालाब के मेहदीगंज में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है. इसके बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचेंगे और जिन योजनाओं का लोकार्पण होना है, उनकी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. योगी आदित्यनाथ साथ ही इन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे.
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश हो रही है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच रामबन के समीप कैफेटेरिया मोड़ पर रोड ब्लॉक हो जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है.