बाइक सवार पर झपटा तेंदुआ, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक Video

तिरुपति में एक तेंदुए ने बाइक सवारों पर झपटने की कोशिश की, जिसकी घटना डैशकैम में कैद हो गई और अब वीडियो वायरल है. इससे पहले अलीपिरी मार्ग पर भी तेंदुआ देखा गया. इसके बाद टीटीडी और वन विभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है और निगरानी के उपाय तेज कर दिए गए हैं.

Advertisement
तेंदुए के हमले में बाल-बाल बचा बाइक सवार. (Photo- Screengrab) तेंदुए के हमले में बाल-बाल बचा बाइक सवार. (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

आंध्र प्रदेश के तिरुपति क्षेत्र से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आाया है, जहां एक तेंदुए ने रात के समय बाइक सवार पर हमला करने की कोशिश की. यह घटना एक कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई, जो बाइक के पीछे चल रही थी. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि तिरुपति के जंगल से अचानक एक तेंदुआ निकलता है और चलती बाइक पर झपटता है. बताया जा रहा है कि बाइक पर दो लोग सवार थे, जो तेंदुए के हमले से बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि बाइक की स्पीड तेज थी और राइडर ने बाइक बैलैंस कर लिया, जिससे संभावित बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 25 फीट ऊंचे पेड़ पर आराम करते नजर आया तेंदुआ, डाल पर ही बदल ली करवट, Video देखें

कार के कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ कैसे जंगल से निकलकर बाइक सवार पर झपटता है, लेकिन बाइक सवार आगे निकल जाते हैं. इसके बाद तेंदुआ वापस उसी जंगल में लौट जाता है.

तिरुपति के अलीपिरी में भी देखा गया था तेंदुआ

यह घटना उस इलाके में तेंदुए के बढ़ते मूवमेंट का एक और उदाहरण है. हाल ही में तिरुपति के अलीपिरी वॉक पाथ पर भी एक तेंदुआ देखा गया, जिससे श्रद्धालुओं में डर का माहौल बन गया. रात करीब 1 बजे गलीगोपुरम की दुकानों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुए की गतिविधि रिकॉर्ड हुई. अच्छी बात रही कि उस वक्त मार्ग पर कोई श्रद्धालु नहीं था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने किए सुरक्षा के उपाय

इस घटना के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं. अब भक्तों को सिर्फ समूहों में चलने की अनुमति दी जा रही है ताकि किसी भी जंगली जानवर से मुठभेड़ की आशंका कम हो सके.

यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा दिखा तेंदुआ... दिलचस्प है क्रूगर नेशनल पार्क का ये वायरल Video

टीटीडी और प्रशासन ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी, और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पवित्र मार्ग पर यात्रा करते समय सतर्क रहें. वन विभाग द्वारा निगरानी बढ़ाने की योजना है और आने वाले दिनों में और सुरक्षा उपाय किए जा सकते हैं ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement