25 फीट ऊंचे पेड़ पर आराम करते नजर आया तेंदुआ, डाल पर ही बदल ली करवट, Video देखें

Pench Tiger Reserve: तेंदुआ पेड़ की डाल पर लेटा हुआ है और कभी-कभी अपनी पोजीशन बदलकर करवट भी ले रहा है. इस दिलचस्प दृश्य को नजदीकी पेड़ पर कुछ बंदर भी बैठकर चुपचाप देख रहे हैं,

Advertisement
पेड़ पर आराम करता तेंदुआ.(Photo: Screengrab) पेड़ पर आराम करता तेंदुआ.(Photo: Screengrab)

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से सामने आई रोमांचक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इनमें एक 25 फीट ऊंचे पेड़ की डाल पर तेंदुआ आराम करता हुआ नजर आ रहा है.

यह नजारा देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है. तेंदुआ पेड़ की डाल पर लेटा हुआ है और कभी-कभी अपनी पोजीशन बदलकर करवट भी ले रहा है.

Advertisement

इस दिलचस्प दृश्य को नजदीकी पेड़ पर कुछ बंदर भी बैठकर चुपचाप देख रहे हैं, मानो वो इस जंगल के राजा के आराम करने के अंदाज को बड़े ध्यान से देख रहे हों. यह नजारा जंगल की सुंदरता और वन्यजीवन के अद्भुत रिश्ते को दिखाता है. देखें Video:- 

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मोनू दुबे ने बताया कि ये वीडियो बीती साल अक्टूबर महीने का है, जब वे बोदीनाला कैम्प के पास थे. उन्होंने बताया कि उस समय पर्यटक भी इस दुर्लभ दृश्य को बड़ी उत्सुकता से देख रहे थे और कई ने इसे अपनी कैमरों में कैद किया.

मोनू दुबे ने इस वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement