लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हैरी बॉक्सर पर अमेरिका में हमला, एक साथी की मौत, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी

रोहित गोदारा गैंग ने अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हैरी बॉक्सर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली. गैंग ने कहा कि एक साथी मौके पर मारा गया और एक घायल होकर अस्पताल में है, जबकि बॉक्सर कार की सीट के नीचे छिप गया. बयान में लॉरेंस बिश्नोई और उसके समर्थकों को कड़ी धमकियां दी गईं. दावा किया गया कि वे दुनिया के किसी कोने में छिपें भी तो नहीं बचेंगे और माफी नहीं मिलेगी.

Advertisement
हैरी बॉक्सर पर पर हमला हुआ है. (Photo: ITG) हैरी बॉक्सर पर पर हमला हुआ है. (Photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

विदेश में बैठे भारतीय गैंगस्टरों के बीच बड़ा गैंगवार सामने आया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हैरी बॉक्सर पर अमेरिका (USA) में हमला हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है.

पोस्ट में दावा किया गया है कि इस हमले में एक गैंगस्टर की मौत भी हुई है. रोहित गोदारा ने लिखा है कि यह कार्रवाई उनके विरोधियों के खिलाफ की गई है.

Advertisement

कपिल शर्मा के कैफे पर ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी
हैरी बॉक्सर वही गैंगस्टर है जिसने कुछ समय पहले कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इतना ही नहीं, उसने एक ऑडियो मैसेज जारी कर बॉलीवुड हस्तियों को भी धमकी दी थी.

इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भारतीय गैंग्स के बीच बढ़ते टकराव को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. फिलहाल अमेरिकी एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.

हमले के बाद रोहित गोदारा गैंग ने क्या कहा?
हमले के बाद रोहित गोदारा गैंग की ओर से कहा गया, जय श्री राम. राम राम सभी भाइयों को. मैंरोहित गोदारा, गोल्डी बरार भाइयों. आज अमेरिका, कैलिफ़ोर्निया (41 हाईवे के बीच में 127 एग्ज़िट के पास, फ़्रेस्नो, USA) में (हैरी बॉक्सर) उर्फ़ (हरिया) पर जो गोलीबारी हुई है, वो हमने करवाई है.

Advertisement

उसमें उसके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई, और एक को गोली लगी है, जो हॉस्पिटल में भर्ती है. और ये (हैरी बॉक्सर) (टूट) नमुशक (कायर) कार की सीट के नीचे छुप गया था. और ये जो (लॉरेंस बिश्नोई) का (दूत) है, ये अपने साथी को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से भाग गया.

'दुनिया के किसी कोने में छिप जाओ, मारेंगे'
ये धरती के किसी भी कोने में छिप जाए, इसे नहीं छोड़ेंगे. जो (लॉरेंस बिश्नोई) को अपना बाप मानकर हमारे खिलाफ अपशब्द बोल रहा था, उसकी कोई औकात नहीं है हमारे सामने. जिसको ये कुछ लोग आइडल समझते हैं, वो इस धरती का सबसे बड़ा गद्दार है. वक्त लग सकता है, पर माफी किसी को नहीं मिलेगी. गैंग ने कहा कि इस चोर गैंग को मिट्टी में मिला देंगे.

इस (लॉरेंस बिश्नोई) के चक्कर में आके अगर किसी ने हमारे खिलाफ आवाज उठाई तो दूर की बात, सोचना भी मत ऐसा हाल करेंगे कि उसकी सात पीढ़ियां याद रखेंगी. समय रहते सुधार जाओ, वरना धरती के किसी भी कोने में छिप जाना, तुम्हारी अर्थी तुम्हारे चौखट पर तैयार मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement