चेन्नई: लेडी सिंघम ने कंधे पर डालकर पहुंचाया था हॉस्पिटल, फिर भी नहीं बच सकी जान

चेन्नई में बारिश के बीच लेडी सिंघम राजेश्वरी (Lady Singham Rajeshwari) ने जिस बेहोश शख्स को हॉस्पिटल पहुंचाया था, उसकी अब मौत हो गई है.

Advertisement
चेन्नई की महिला पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ था चेन्नई की महिला पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ था

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • लेडी सिंघम राजेश्वरी का वीडियो वायरल हुआ था
  • राजेश्वरी ने बेहोश शख्स को कंधे पर डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया था

तमिलनाडु में बारिश के बीच एक लेडी सिंघम (Lady Singham Rajeshwari) का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह महिला पुलिस इंस्पेक्टर एक बेहोश शख्स को कंधे पर डालकर हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद करती हैं. लेकिन अब उस शख्स से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि जिस शख्स को महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने हॉस्पिटल पहुंचाया था, उसकी मौत हो गई है.

Advertisement

राजेश्वरी ने बेहोश शख्स को कंधे पर डालकर ऑटो में हॉस्पिटल भिजवाया था. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके वायरल होने पर सब राजेश्वरी की तारीफ कर रहे थे. सीएम स्टालिन ने भी राजेश्वरी की तारीफ की थी. लेकिन अब पता चला है कि उस शख्स को बचाया नहीं जा सका.

शख्स का नाम उदय कुमार था. उसकी उम्र 25 साल थी. उदय को चेन्नई के किलपौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

वीडियो में दिख रहा था कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने बेहोश शख्स को कंधे पर उठाया हुआ है. वह पहले शख्स को गाड़ी में लेकर जाने की कोशिश करती हैं लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाता. इसके बाद वह एक ऑटो में बेहोश शख्स को लेटाकर दूसरे शख्स के साथ इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज देती हैं. यह वीडियो टीपी छत्रम इलाके का था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement