तमिलनाडु में बारिश के बीच एक लेडी सिंघम (Lady Singham Rajeshwari) का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह महिला पुलिस इंस्पेक्टर एक बेहोश शख्स को कंधे पर डालकर हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद करती हैं. लेकिन अब उस शख्स से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि जिस शख्स को महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने हॉस्पिटल पहुंचाया था, उसकी मौत हो गई है.
राजेश्वरी ने बेहोश शख्स को कंधे पर डालकर ऑटो में हॉस्पिटल भिजवाया था. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके वायरल होने पर सब राजेश्वरी की तारीफ कर रहे थे. सीएम स्टालिन ने भी राजेश्वरी की तारीफ की थी. लेकिन अब पता चला है कि उस शख्स को बचाया नहीं जा सका.
शख्स का नाम उदय कुमार था. उसकी उम्र 25 साल थी. उदय को चेन्नई के किलपौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.
वीडियो में दिख रहा था कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने बेहोश शख्स को कंधे पर उठाया हुआ है. वह पहले शख्स को गाड़ी में लेकर जाने की कोशिश करती हैं लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाता. इसके बाद वह एक ऑटो में बेहोश शख्स को लेटाकर दूसरे शख्स के साथ इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज देती हैं. यह वीडियो टीपी छत्रम इलाके का था.
अक्षया नाथ