मथुरा जन्मभूमि केस में प्रतिनिधि तय करने पर आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट आदेश को चुनौती दी

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह विवाद में अब यह मुद्दा उठ गया है कि अदालत में “श्री कृष्ण विराजमान” और “सभी हिंदुओं” की ओर से कौन दलील देगा, और “सभी मुसलमानों” का प्रतिनिधित्व किसके हाथ में होगा.

Advertisement
मथुरा जन्मभूमि केस में पुराने और नए मुकदमों पर SC का ध्यान (Photo: PTI) मथुरा जन्मभूमि केस में पुराने और नए मुकदमों पर SC का ध्यान (Photo: PTI)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद केस में एक बड़ा सवाल सामने आया है कि कौन अदालत में पूरे हिंदू समुदाय की ओर से बोलेगा और कौन पूरे मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करेगा? यही मुद्दा अब खुद याचिकाकर्ताओं के बीच विवाद का कारण बन गया है.

मामला उस आदेश का है जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक हिंदू याचिकाकर्ता को “श्री कृष्ण विराजमान और सभी हिंदुओं” की ओर से मुकदमा दायर करने का अधिकार दे दिया, और इसी तरह मस्जिद इंतजामिया कमेटी को “सभी मुसलमानों” का प्रतिनिधि मान लिया. पुराने याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इतने बड़े आदेश से पहले उन्हें सुना ही नहीं गया.

Advertisement

वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दिवान ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि इस केस में पहले से 12 मूल मुकदमे चल रहे हैं और सूट नंबर 8 को लीड केस माना जा रहा था. उन्होंने पूछा कि जब केवल एक मुकदमे में इंतजामिया कमेटी को प्रतिनिधि मानने का मुद्दा था, तो हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों के लिए ही प्रतिनिधित्व क्यों तय कर दिया? इससे सभी अन्य मुकदमों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को झटका, मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज

दूसरी ओर, वरिष्ठ अधिवक्ता गुरु का कहना था कि आपत्ति करने वालों को अपना जवाब दाखिल करने का पूरा मौका था, यहां तक कि पब्लिक नोटिस भी जारी हुआ था. कोर्ट में बहस के दौरान जस्टिस संजय कुमार ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट देखेगा कि हाई कोर्ट का आदेश प्रक्रिया के मुताबिक सही था या नहीं.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले को सोमवार को विस्तार से सुना जाएगा. यह फैसला पूरे विवाद की दिशा तय कर सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement