कॉलीवुड अभिनेता विजय की राजनीतिक पार्टी का जल्द होगा रजिस्ट्रेशन, जनरल काउंसिल ने दी मंजूरी

कॉलीवुड मेगा स्टार विजय राजनीति में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. अब सूत्रों का कहा है कि उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और एक महीने के अंदर पार्टी के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement
कॉलीवुड अभिनेता विजय की राजनीतिक पार्टी का जल्द होगा रजिस्ट्रेशन. (फाइल फोटो) कॉलीवुड अभिनेता विजय की राजनीतिक पार्टी का जल्द होगा रजिस्ट्रेशन. (फाइल फोटो)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

फिल्म अभिनेता से राजनेता बने कॉलीवुड मेगा स्टार विजय राजनीति में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. अब उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और एक महीने के अंदर पार्टी के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा.

'राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़ाई सक्रियता'

मेगा स्टार विजय तमिलनाडु और केरल में वह कई जन कल्याण गतिविधियों में शामिल होते रहते हैं. उन्होंने साल 2018 में थूथुकुडी पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी. तब से विजय मक्कल अय्यकम राजनीतिक कार्यक्रमों में काफी सक्रिय थे और स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़े हैं.

Advertisement

जल्द होगा पार्टी का रजिस्ट्रेशन: सूत्र

साथ ही उन्होंने पिछले महीने बाढ़ प्रभावित दक्षिणी जिलों का भी दौरा किया था और बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री प्रदान की थी. वहीं, तमिलनाडु में विरोधी दल के नेताओं को उम्मीद थी कि मेगा स्टार साल 2026 में राजनीति में एंट्री ले सकते हैं, लेकिन उनके समर्थक जल्द-से-जल्द पार्टी का पंजीकरण करने की मांग कर रहे थे.

अभिनेता विजय के फैन क्लब के सदस्यों की ओर से गुरुवार को एक सामान्य बैठक आयोजित की गई, जहां सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि विजय की पार्टी रजिस्ट्रेशन, पार्टी के अध्यक्ष के रूप में उनका नाम नामित किया गया है और आने वाले एक महीने के अंदर पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement