कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना को लेकर लोगों ने शुक्रवार को 42 किलोमीटर लंबी मशाल रैली निकाली. इस रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए. रैली का समापन श्यामबाजार में हुआ. शहर में थोड़ी थोड़ी दूरी पर नए लोग रैली की कमान संभाल रहे थे और मशाल को आगे लेकर जा रहे थे.
रैली की शुरुआत हाईलैंड पार्क से हुई, जो रूबी, फिर साइंस सिटी, बेलेघाटा, नेशनल मेडिकल कॉलेज, एसएसकेएम, मेडिकल कॉलेज और फिर श्यामबाजार तक गई. रैली के आयोजकों में से एक रिमझिम मित्रा ने कहा कि यह न्याय की मांग' के लिए था. रिमझिम ने कहा, 'हमने रातों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जी-जान से लड़ने में अपनी दृढ़ता दिखाई है और न्याय की मांग के लिए कई किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाई है.
उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के कई फोरम एक इकाई के रूप में एक साथ आ रहे हैं, डॉक्टरों के फोरम, जूनियर डॉक्टर, रीक्लेम द नाइट कैंपेनर्स, ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, मोहम्मडन क्लब समर्थक, आईटी प्रोफेशनल और इसी तरह के अन्य लोग जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के साथ एकजुटता में न्याय की इस लड़ाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध में हैं.
इसमें शामिल होने वाले कई लोगों ने महसूस किया कि यह डॉक्टरों को यह बताने के लिए एक एकजुटता विरोध था कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. रैली में चल रहे एक व्यक्ति ने कहा, 'डॉक्टर अकेले नहीं हैं. पूरा शहर उनके साथ है. इस रैली में आए सभी लोग डॉक्टर नहीं हैं. हम शहर के अलग-अलग हिस्सों से हैं. कुछ इंजीनियर, कुछ आईटी, कुछ अन्य सेवाओं से जुड़े हैं. रिटायर लोग हैं. हम डॉक्टरों और अभया के परिवार को दिखा रहे हैं कि हम उनके साथ हैं और रहेंगे.'
सूर्याग्नि रॉय