कोलकाता कांड: लोगों ने विरोध में घरों की लाइट की बंद, राजभवन में भी ब्लैकआउट

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. रात 9-10 बजे के बीच प्रदर्शनकारियों ने घरों की बत्तियां बंद करने की अपील की थी. इस दौरान राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी राजभवन की बत्तियां बंद करके विरोध को अपना समर्थन दिया.

Advertisement
कोलकाता में कैंडल मार्च (PTI Photo/Swapan Mahapatra) कोलकाता में कैंडल मार्च (PTI Photo/Swapan Mahapatra)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

कोलकाता में सैकड़ों लोग अपने घरों की बत्तियां बंद कर सड़कों पर उतर आए और आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया. मृतक डॉक्टर के माता-पिता भी प्रदर्शन में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी राजभवन की बत्तियां बंद कर और मोमबत्ती जलाकर विरोध का समर्थन किया.

मृतक डॉक्टर के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें जाना पड़ेगा; और हम क्या कर सकते हैं? चीजें बहुत धीमी हो रही हैं; हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं, और हम इन सवालों को पुलिस से पूछेंगे." आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रदर्शनकारियों ने कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या वाकई सबसे सेफ सिटी है कोलकाता? जानें- ममता बनर्जी के दावे में कितना दम

कोलकाता में लोगों ने बुझाई अपने घरों की बत्तियां

कोलकाता के श्याम बाजार में भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए. कई लोग कैंडल जलाते हुए और कुछ तिरंगा लहराते हुए नजर आए. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रदर्शनकारियों ने भी अपने घरों की बत्तियां बंद कर दीं. बीजेपी नेता सुंकंत मजूमदार और अग्निमित्रा पॉल भी प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने रात के 9-10 बजे के बीच अपने घरों की लाइट्स बंद करने की अपील की थी.

स्ट्रीट प्ले करके लोगों ने जताया विरोध

बताया जा रहा है कि जादवपुर क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने विरोध के प्रतीकात्मक रूप में स्ट्रीट प्ले (गली नाटिका) प्रदर्शन किया. दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल और एम्स के डॉक्टर्स ने भी कैंडल जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की रात को अस्पताल के सेमीनार हॉल में मिला था. इसके बाद से यहां लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: ना आंखों में नींद, ना दिल में करार... CBI कस्टडी में ऐसे गुजरी संदीप घोष की पहली रात!

अस्पताल का प्रिंसिपल पर भी गिरफ्तार

सीबीआई ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस जघन्य घटना के चलते पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मंगलवार को सर्वसम्मति से 'अपराजिता महिला और बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून और संशोधन) 2024' पारित किया है. इस विधेक में रेप मामलों के खिलाफ कड़े प्रावधान किए गए हैं. नियमों के मुताबिक, 24 दिनों में मामले को निपटाने का प्रावधान किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement