हाइब्रिड गांजा केस: कोच्चि में फिल्म मेकर खालिद रहमान और अशरफ हम्जा गिरफ्तार, फिर मिली जमानत

कोच्चि में एक्साइज विभाग ने फिल्म निर्माता खालिद रहमान और अशरफ हम्जा समेत तीन लोगों को हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में 1.63 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद हुआ. हालांकि, पूछताछ के बाद तीनों को स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

शिबिमोल

  • कोच्चि,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

कोच्चि के एक अपार्टमेंट से मशहूर फिल्म निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हम्जा समेत तीन लोगों को एक्साइज विभाग ने गिरफ्तार किया है. इन पर हाइब्रिड गांजा रखने का आरोप लगा है. तीसरे व्यक्ति की पहचान शालिफ मोहम्मद के रूप में हुई है, जो दोनों डायरेक्टर्स का करीबी दोस्त बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, एक्साइज टीम ने मौके से 1.63 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद तीनों को स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया. दरअसल, एक्साइज विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपार्टमेंट में नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

इसके बाद देर रात छापेमारी की गई, जहां तीनों को गांजा के साथ पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि जिस अपार्टमेंट से गिरफ्तारी हुई, वह फिल्म इंडस्ट्री के एक चर्चित सिनेमैटोग्राफर का है.

यह भी पढ़ें: Hyderabad: फार्महाउस में बर्थडे पार्टी की आड़ में हो रहा था मुजरा, गांजा और शराब बरामद, 13 युवक और 6 युवतियां अरेस्ट

प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से गांजा का सेवन करते आ रहे हैं. एक्साइज अधिकारियों के अनुसार, वे फिल्म से जुड़ी एक मीटिंग के लिए अपार्टमेंट में एकत्र हुए थे. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि गांजा का सेवन उनकी आदत में शामिल है. अब हम उनकी दी गई जानकारी के आधार पर सप्लायर के बारे में भी जांच करेंगे.

खालिद रहमान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Alappuzha Gymkhana के अलावा Thallumala और Unda जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. वहीं, अशरफ हम्जा ने Thamaasha और Bheemante Vazhi जैसी सराही गई फिल्मों का निर्देशन किया है. फिलहाल एक्साइज विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और जल्द ही सप्लाई चैन के बारे में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement