खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को लाया जा रहा अमेरिका से भारत, पंजाब में 14 आतंकी हमलों का है आरोपी

आतंकी हैप्पी पासिया इस साल अप्रैल में अमेरिका में गिरफ्तार हुआ था. पासिया ने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिया था. हैप्पी पासिया ने साल 2024 और 2025 में पंजाब पुलिस को लगातार निशाना बनाया और पंजाब के कई पुलिस स्टेशनों पर हैंड ग्रेनेड से हमले करवाए थे.

Advertisement
गैंगस्टर हैप्पी पासिया. गैंगस्टर हैप्पी पासिया.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है. पासिया को अप्रैल में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है. उसने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है. एनआईए ने उसके सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो से बहुत जल्द भारत लाया जाएगा. पासिया को बहुत जल्द अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा.

पाकिस्तान आईएसआई और आतंकी रिन्दा ओर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाया है. बीते 17 अप्रैल को  हैप्पी पासिया को अमेरिका में कस्टडी में लिया गया था.

आज तक ने सबसे पहले खुलासा किया था कि आतंकी हैप्पी अमेरिका में गिरफ्तार हुआ था. पंजाब पुलिस भी सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर अमेरिका की एजेसियों के लगातार हैप्पी पासिया को लेकर जानकारी शेयर कर रही थी. पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को हैप्पी पसिया ने अंजाम दिया था. 

हैप्पी पासिया ने साल 2024 और 2025 में पंजाब पुलिस को लगातार निशाना बनाया और पंजाब के कई पुलिस स्टेशनों पर हैंड ग्रेनेड से हमले करवाए थे और बकायदा हमले की जिम्मेदारी की पोस्ट भी जारी की थी. 

Advertisement

बता दें कि 24 नवंबर को पंजाब के  अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था. हालांकि, यह फटा नही था. इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पकड़ चुकी है. 

पंजाब के गुरबख्श नगर में 27 नवंबर को पुलिस चौकी पर ग्रेनेड विस्फोड हुआ था. दो दिसंबर को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. इस मामले में भी पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे.

मजीठा थाने में चार दिसंबर को ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया. पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है. हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था.

वहीं, 13 दिसंबर को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासिया और उसके साथी ने ली थी. इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया. 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया. जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था.

Advertisement

अमृतसर की गुमटाला चौकी पर 19 जनवरी को धमाका हुआ था. बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.16 जनवरी को अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में रात को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था. तीन फरवरी को अमृतसर की पुलिस चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया था. ये भी लो इंटेंसिटी धमाका था और पुलिस ने इसे ग्रेनेड हमला मानने से मना किया था.

गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में 14 फरवरी को पुलिसकर्मी के घर को टारगेट कियाकर धमाका किया गया था. अमृतसर के ठाकुर द्धारा मंदिर पर 15 मार्च को हमला किया गया था. आरोपी गुरसिदक सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. 

सूत्रों का कहना है कि हैप्पी पाकिस्तान ISI के टॉप लेवल के अधिकारियों के लगातार संपर्क में था और खालिस्तानी आतंकी ग्रुप्स भी उसे भरपूर मदद कर रहे है ताकि पंजाब का माहौल खराब किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement