ह‍िंदू मां ने गोद में ख‍िलाया, नाम रखा 'ब्यूटी'... भारत में ऐसे बीता बांग्लादेश की पूर्व PM खाल‍िदा ज‍िया का बचपन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में हुआ था, जहां उनका बचपन परिवार और पड़ोस के प्यार से भरा था. बंटवारे के बाद उनका परिवार पूर्वी पाकिस्तान चला गया, लेकिन जलपाईगुड़ी में उनकी यादें आज भी जीवित हैं. उनके पिता इस्कंदर मजूमदार की स्थानीय प्रशासन में नौकरी थी और परिवार के रिश्ते पड़ोसियों से गहरे थे.

Advertisement
नयाबस्ती की गलियों में आज भी गूंजता है खालिदा जिया का बचपन नयाबस्ती की गलियों में आज भी गूंजता है खालिदा जिया का बचपन

aajtak.in

  • जलपाईगुड़ी ,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का जन्म 15 अगस्त 1945 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले के नयाबस्ती इलाके में हुआ था. उनके पिता इस्कंदर मजूमदार और मां तैयबा मजूमदार ने अपनी इस बेटी का नाम रखा था खालिदा खानम. गोरी-सुंदर और गुड़िया जैसी दिखने वाली इस बच्ची को घर-परिवार और पड़ोस में प्यार से 'पुतुल' कहा जाता था, जबकि कई लोग उन्हें 'ब्यूटी' के नाम से भी बुलाते थे.

Advertisement

1947 में देश के बंटवारे के बाद मजूमदार परिवार ने अपनी जमीन-जायदाद बेच दी और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) चले गए. लेकिन जलपाईगुड़ी में खालिदा जिया से जुड़ी यादें आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं.

खालिदा जिया के पिता इस्कंदर मजूमदार की जलपाईगुड़ी नगर पालिका में काम करने वाले फजल उर रहमान से गहरी दोस्ती थी. इस्कंदर मजूमदार ज़िला कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत थे. फजल उर रहमान के बेटे टुटू रहमान बताते हैं कि दोनों परिवारों के बीच गहरा पारिवारिक रिश्ता था और एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था. खालिदा जिया के दो भाई और तीन बहनें थीं, लेकिन उनकी खूबसूरती की वजह से सभी उन्हें खास तौर पर 'पुतुल' कहकर बुलाते थे.

बंटवारे के बाद भले ही मजूमदार परिवार बांग्लादेश चला गया, लेकिन रहमान परिवार भारत में ही रहा. टुटू रहमान बताते हैं कि जब-जब बांग्लादेश से खालिदा जिया के रिश्तेदार भारत आते थे, वे उनके परिवार से ज़रूर संपर्क करते थे. करीब चार साल पहले भी खालिदा जिया का एक रिश्तेदार आया था, जिसे टुटू रहमान ने उनका पुश्तैनी घर दिखाया. टुटू रहमान खुद भी एक बार खालिदा जिया के क़रीबी बीएनपी नेता के बुलावे पर बांग्लादेश गए थे, लेकिन उस दौरान उनकी मुलाक़ात खालिदा जिया से नहीं हो सकी.

Advertisement

खालिदा जिया के बचपन की एक और याद जुड़ी है उनके पड़ोसी भोला मंडल के परिवार से. बताया जाता है कि खालिदा जिया ने भोला मंडल की मां की गोद में भी काफी समय बिताया था, जो उन्हें प्यार से 'ब्यूटी' कहा करती थीं. दोनों परिवारों के रिश्ते बेहद आत्मीय थे. बाद में भोला मंडल की भतीजी ने भी खालिदा जिया से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं और बताया कि घर में अक्सर खालिदा जिया को लेकर बातचीत होती रहती थी.

फिलहाल जलपाईगुड़ी में स्थित खालिदा जिया का पुराना पैतृक घर चक्रवर्ती परिवार के स्वामित्व में है, लेकिन उस घर और इलाके में आज भी बंटवारे से पहले की वो यादें सांस लेती महसूस होती हैं, जो एक छोटी-सी “पुतुल” से लेकर बांग्लादेश की राजनीति की बड़ी शख्सियत तक के सफर की गवाही देती हैं.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: मंसूर हबीबुल्लाह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement