'सभी धर्मों का सम्मान करता हूं', CJI गवई की सफाई, भगवान विष्णु की मूर्ति पर बयान के बाद हुआ था विवाद

चीफ जस्टिस बीआर गवई ने खजुराहो स्थित भगवान विष्णु की प्रतिमा पर अपनी टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वह हर धर्म का सम्मान करते हैं.

Advertisement
सीजेआई गवई के समर्थन में आए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (File Photo: ITG) सीजेआई गवई के समर्थन में आए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (File Photo: ITG)

सृष्टि ओझा / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

खजुराहो स्थित भगवान विष्णु की प्रतिमा से जुड़ी अपनी टिप्पणी के बाद उठे विवाद पर चीफ जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने खुद ही सफाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना पर कहा कि वह हर धर्म का सम्मान करते हैं. उनकी इस सफाई के बाद यह विवाद कुछ हद तक शांत होता दिख रहा है.

केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी सीजेआई का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह सीजेआई को 10 साल से जानते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली आलोचनाओं पर भी टिप्पणी की. 

Advertisement

तुषार मेहता ने कहा कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर अनुचित प्रतिक्रिया नजर आती है. मेहता ने यह भी कहा कि चीफ जस्टिस हर धर्म से जुड़े स्थान पर जाते हैं.

'मीडिया बेलगाम घोड़ा...'

इस दौरान, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा बन चुका है, और इसका खामियाजा हम हर रोज भुगतते हैं. इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि नेपाल में जो कुछ हुआ, उसके पीछे सोशल मीडिया भी एक वजह है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement