केरल के चर्चित सांप पकड़ने वाले वावा सुरेश को कोबरा ने काटा, हालत गंभीर

बता दें कि दो बार सांप काटने के बाद भी वावा सुरेश वेंटिलेटर से वापस आ चुके हैं. इससे पहले खगड़िया में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जहां सांप पकड़ने वाले को ही सांप ने काट लिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

Advertisement
सांप पकड़ने वाले वावा सुरेश को कोबरा ने काटा सांप पकड़ने वाले वावा सुरेश को कोबरा ने काटा

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • केरल में चर्चित सांप पकड़ने वाले वावा सुरेश को कोबरा ने काटा
  • वावा सुरेश की हालत गंभीर, कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा शिफ्ट

सांप पकड़ने के लिए पूरे केरल में चर्चित वावा सुरेश को सोमवार को एक कोबरा ने काट लिया, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

वावा सुरेश को सांप पकड़ने में महारत हासिल है और वो लोगों के घर से जहरीले से जहरीले सांप को पकड़कर बाहर निकाल देते थे.

सुरेश कोट्टायम के कुरिचि में एक कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान सांप ने उनके दाहिने पैर में काट लिया, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर है. घटना सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे की है.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो  

तीन दिन पहले कोट्टायम के एक मोहल्ले में आए सांप को पकड़ने के लिए वावा सुरेश को बुलाया गया था. सुरेश का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

बता दें कि वावा सुरेश को पहले भी कई बार सांप काट चुका है लेकिन हर बार उन्होंने मौत को मात दे दी है. वो दो बार वेंटिलेटर तक पर रहे हैं.

कोबरा के काटने से हालत गंभीर होने के बाद उन्हें एक बार फिर वेंटिलेटर सपोर्ट देने के लिए कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement