केरल में पांच दिन के बच्चे को एकसाथ लगा दिए 5 टीके, ICU में भर्ती, नर्स सस्पेंड

केरल के पलक्कड़ जिले में एक पांच दिन के बच्चे को एकसाथ पांच टीके लगा दिए, जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इस मामले में शिकायत के बाद पीएचसी की नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
केरल में एक बच्चे को लगा दिए पांच टीके (सांकेतिक फोटो) केरल में एक बच्चे को लगा दिए पांच टीके (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

केरल से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. राज्य के पलक्कड़ जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स ने पांच दिन के नवजात शिशु को एक की जगह पांच वैक्सीन लगा दीं. वैक्सीन की ओवरडोज के बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार को हुई, जब माता-पिता अपने बच्चे को बीसीजी का टीका लगवाने के लिए पीएचसी पिरायिरी लेकर गए थे. वहां की नर्स ने बीसीजी के अलावा, बच्चे को पेंटावेलेंट वैक्सीन (पांच जानलेवा बीमारियों के लिए), इनएक्टिवेटेड पोलियोवायरस वैक्सीन (आईपीवी), न्यूमोकोकल वैक्सीन (पीसीवी), ओरल पोलियोवायरस वैक्सीन (ओपीवी) और रोटावायरस वैक्सीन लगा दीं.  

Advertisement

कैसे हुई यह पूरी घटना? 

माता-पिता नादिरशा और सिबीना अपने पांच दिन के नवजात को लेकर बीसीजी का टीका लगवाने पीएचसी पहुंचे. उन्होंने पहले डॉक्टर से सलाह ली और फिर प्रिस्क्रिप्शन लेकर वैक्सीन बूथ की ओर गए. उनकी शिकायत के अनुसार, जब उन्होंने ड्यूटी नर्स चारुलता को बताया कि वे बीसीजी टीका लेने आए हैं, तो नर्स ने रूखा-सा जवाब दिया.  

बीसीजी का टीका बच्चे की बायीं बांह में ऊपर की ओर इंजेक्शन के जरिए लगाया गया था. इसके साथ ही नर्स ने कथित तौर पर जांघों में दो और टीके लगाए और बच्चे को दो मौखिक टीके भी खिलाए. यह देखकर माता-पिता डॉक्टर के पास गए और उन्हें इसके बारे में बताया.  

शिकायत के बाद नर्स सस्पेंड 

माता-पिता की शिकायत के बाद अधिकारियों ने टीका लगाने वाली नर्स को सस्पेंड कर दिया. जिला चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जांच शुरू कर दी है. टीकाकरण के बाद बुखार आने वाले बच्चे को पलक्कड़ जिला अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement