सोशल मीडिया पोस्ट पर घिरी कर्नाटक कांग्रेस, डीके शिवकुमार ने टीम की लगाई क्लास

कर्नाटक कांग्रेस ने गलती का एहसास होने पर तुरंत पोस्ट को डिलीट कर दिया. KPCC प्रमुख डीके. शिवकुमार ने कथित तौर पर पार्टी की सोशल मीडिया टीम की लताड़ लगाई है. यह घटना अब AICC नेतृत्व के ध्यान में आ गई है.

Advertisement
कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

कांग्रेस की कर्नाटक यूनिट सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने के बाद विवादों में घिर गई है. इस पोस्ट में कश्मीर को गलती से पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. इस पोस्ट का मकसद पाकिस्तान को दिए गए IMF लोन की आलोचना करना था, जिसमें गलत नक्शा दिखाया गया था. अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना हो रही है.

Advertisement

गलती का एहसास होने पर कांग्रेस ने तुरंत पोस्ट को डिलीट कर दिया. केपीसीसी प्रमुख डीके. शिवकुमार ने कथित तौर पर पार्टी की सोशल मीडिया टीम की लताड़ लगाई है. यह घटना अब AICC नेतृत्व के ध्यान में आ गई है.

'किसी ने की शरारत'

इस घटना को डिप्टी सीएम ने मामूली गलती बताया है और शरारत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'किसी ने शरारत की है. उस गलती में शामिल सभी लोगों को हटा दिया गया है. मैंने उन लोगों को बर्खास्त कर दिया है जो इस मामले को संभाल रहे थे.'

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस द्वारा दिखाए गए विवादास्पद नक्शे को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुई हो. इससे पहले दिसंबर 2024 में बेलगावी में महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाले बेलगाम सत्र की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर पार्टी की CWC बैठक के दौरान बेलगावी में कांग्रेस के बैनरों पर विवादित नक्शे देखे गए थे. प्रचार बैनरों पर नक्शे में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से गायब थे, जिस पर बीजेपी ने नाराजगी जताई थी.

Advertisement

इसे शर्मनाक बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर अपने वोट बैंक को खुश करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और इस घटना को इंटरनेशनल फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस से भी जोड़ दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement