Rainfall Alert in Karnataka: कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. IMD के मुताबिक, कर्नाटक के अधिकतर क्षेत्रों में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में बीते कई दिनों से जारी बारिश के चलते क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं. कई बांध बारिश के पानी से लबालब हैं. खेतों में पानी भर गया है. जिससे फसलों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, निचले इलाकों में जलभराव इतना है कि गाड़ियां पानी में डूबी दिखाई दे रही हैं.
तटीय कर्नाटक और मलनाड के कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इसके अलावा भूस्खलन और भू-कटाव की कई घटनाएं भी हुई हैं. कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और मलनाड में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित है. बारिश और बाढ़ में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश का अलर्ट चिंताजनक है.
कर्नाटक में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग की ओर से जारी मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने मंगलुरु में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, तटीय कर्नाटक के सभी जिलों में गरज के अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु, कोडागु और शिवमोगा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
aajtak.in