कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार और बीजेपी के नेतृत्व वाले विपक्ष ने यूनिटी दिखाते हुए अभिनेता कमल हासन के कन्नड़ पर दिए गए विवादित बयान की निंदा की है. शनिवार को चेन्नई में एक फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में अभिनेता ने दावा किया कि कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से हुई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है. बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी ही नहीं है."
कमल हासन के बयान पर राजनीतिक दलों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. बीजेपी नेता आर अशोक ने उन्हें 'मानसिक रोगी' कहा है, जबकि अन्य लोगों ने उन पर तथ्यात्मक रूप से गलत होने और कन्नड़ भाषा की सांस्कृतिक पहचान का अपमान करने का आरोप लगाया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आगे बढ़कर हासन पर कन्नड़ और कर्नाटक का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया.
'फिल्मों का बहिष्कार...'
अशोक ने कहा, "मैं सरकार से गुजारिश करूंगा कि उसे कर्नाटक में कमल हासन की सभी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए, अन्यथा वह मानसिक रोगी की तरह काम करते रहेंगे."
कमल हासन के बयान से समाज के कई वर्गों में गुस्सा भड़क गया है, जिसमें कन्नड़ समर्थक समूह और सांस्कृतिक कार्यकर्ता शामिल हैं. लोगों ने अभिनेता से स्पष्टीकरण या माफ़ी की मांग की है इससे पहले, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कहा था कि किसी अन्य भाषा के प्रति 'अनादर' दिखाना 'अशिष्ट व्यवहार' है.
यह भी पढ़ें: HAL यूनिट के आंध्र प्रदेश शिफ्ट होने की खबर पर कर्नाटक में सियासी बवाल, मंत्रियों ने जताया विरोध
'हर भाषा का सम्मान करने की संस्कृति...'
विजयेंद्र ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “विशेष रूप से कलाकारों को हर भाषा का सम्मान करने की संस्कृति होनी चाहिए. यह अहंकार और अहंकार की पराकाष्ठा है कि एक अभिनेता कमल हासन ने अपनी तमिल भाषा के महिमामंडन में अभिनेता शिवराजकुमार को शामिल करके कन्नड़ का अपमान किया है."
तमिलनाडु से राज्यसभा सीट के लिए डीएमके के समर्थन की पुष्टि करने वाले हासन ने हाल ही में किसी मौके पर कहा कि लोगों को 'पहले पड़ोसी राज्य की भाषा सीखनी चाहिए. हम हिंदी के बारे में बाद में चिंता कर सकते हैं."
फिल्म प्रमोशन के वक्त कमल हासन ने क्या कहा था?
हासन ने अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के एक अन्य प्रचार कार्यक्रम में कहा, "हमारी पहली जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि हमारी भाषा विलुप्त न हो जाए. कल्पना कीजिए कि यहां आकर यह कहने का साहस हो. हम सभी द्रविड़ हैं, मत भूलिए. हम अपने परिवार को 'ठग लाइफ' देते हैं."
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने हासन की टिप्पणी को 'अनुचित और गैर-जरूरी' बताया और कहा, "कमल को कन्नड़ और तमिल पर बयान देने का अधिकार नहीं है." उन्होंने कहा कि हम कमल हासन की बातों से असुरक्षित या परेशान नहीं हैं. ज्यादा से ज्यादा वह लोगों को एकजुट कर सकते हैं लेकिन उनका बयान कन्नड़ और तमिल लोगों के बीच मतभेद पैदा कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए."
तमिलनाडु बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी इस विवाद पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "मुझे तमिल और भारतीय होने पर गर्व है. जब हम भाषाओं के बारे में अपनी राय व्यक्त करते हैं, तो हमें सावधान रहना चाहिए. हमें रचनात्मक होना चाहिए, विवादास्पद नहीं. कमल हासन डीएमके को खुश करने के लिए अन्य भाषाओं की आलोचना करते हैं."
यह भी पढ़ें: 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है...' अभिनेता कमल हासन के बयान से कर्नाटक में उबाल, फिल्म ठग लाइफ का विरोध तेज
कमल हासन की कन्नड़ पर टिप्पणी दो अलग-अलग समान विवादों के बाद आई है. पिछले हफ्ते, बेंगलुरु शाखा में एक एसबीआई अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ग्राहक से कन्नड़ में बात करने से इनकार कर रही थी, जिसके कारण उसका ट्रांसफर कर दिया गया. इस महीने की शुरुआत में, सिंगर सोनू निगम के खिलाफ पहलगाम आतंकी हमले से कन्नड़ भाषा की तुलना करके उसका अपमान करने का मामला दर्ज किया गया था.
सगाय राज