गुंबद वाले बस स्टॉप को BJP सांसद ने बताया मस्जिद, चेतावनी दी- 4 दिन में नहीं गिरा तो बुलडोजर से तोड़ दूंगा

BJP MP Pratap Simha Statement: कर्नाटक के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने मैसूर-ऊटी रोड पर बने गुंबद वाले बस स्टॉप पर बुलडोजर चलाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने बस स्टॉप की संरचना को मस्जिद जैसा बताया है.

Advertisement
मैसूर-ऊटी रोड पर बना बस स्टॉप. मैसूर-ऊटी रोड पर बना बस स्टॉप.

नागार्जुन

  • मैसूर ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

कर्नाटक के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा (BJP MP Pratap Simha) ने एक नए बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने मैसूर-ऊटी रोड पर बने एक बस स्टॉप को गिराने की चेतावनी दी है. सांसद का कहना है कि बस स्टॉप पर तीन गुंबद बने हुए हैं जिससे वह किसी मस्जिद की तरह दिखता है. 

बीजेपी सांसद सिम्हा ने कहा, ''मैंने सोशल मीडिया पर इस बस स्टॉप को देखा है. बस स्टॉप गुंबद की तरह ही है, बीच में बड़ा और अगल-बगल छोटे गुंबद. वह सिर्फ मस्जिद ही है. मैंने इंजीनियरों से कहा है कि वे तीन-चार दिनों में ढांचे को ध्वस्त कर दें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं एक जेसीबी लोकर खुद इसे गिरा दूंगा.''

Advertisement

इस बीच, भाजपा सांसद के इस बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख सलीम अहमद का कहना है कि मैसूर के सांसद का यह मूर्खतापूर्ण बयान है. क्या वह उन सरकारी दफ्तरों को भी गिरा देंगे जिनमें गुंबद बने हैं? 

पत्रकार से राजनेता बने सिम्हा पहले भी विवादों में रह चुके हैं. कर्नाटक में 2015 में शुरू हुए टीपू सुल्तान जयंती समारोह को लेकर तत्कालीन सरकार के खिलाफ मुखर थे. इसको लेकर बीजेपी सांसद ने तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया  के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किए थे. 

बता दें कि प्रताप सिम्हा कर्नाटक की मैसूर-कोडागु लोकसभा सीट से दूसरी बार के सांसद हैं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार को 1.39 लाख वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी. साथ ही वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में 5 लाख से अधिक वोट हासिल करने वाले मैसूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इतिहास में एकमात्र उम्मीदवार हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement