बानू मुश्ताक को दशहरा समारोह का चीफ गेस्ट बनाने पर विवाद, कर्नाटक सरकार के फैसले को SC में चुनौती

कर्नाटक सरकार की ओर से बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को मैसूर दशहरा समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि चामुंडेश्वरी मंदिर परिसर में होने वाली अग्र पूजा केवल सनातन परंपरा के अनुसार हो सकती है और गैर-हिंदू द्वारा इसे नहीं कराया जा सकता.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है. (File Photo: PTI) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को हो सकती है. (File Photo: PTI)

संजय शर्मा / अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

कर्नाटक सरकार के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमें बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका बानू मुश्ताक को मैसूर के प्रसिद्ध दशहरा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह याचिका कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई है. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि किसी गैर-हिंदू की भागीदारी किसी संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन नहीं है.

Advertisement

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. याचिका में दलील दी गई है कि चामुंडेश्वरी मंदिर परिसर में होने वाली परंपरागत 'अग्र पूजा' केवल सनातन परंपरा के अनुसार ही हो सकती है और इसे गैर-हिंदू व्यक्ति द्वारा नहीं कराया जा सकता. याचिका के मुताबिक, यह निर्णय सरकार का नहीं बल्कि धार्मिक परंपरा और मंदिर से जुड़े लोगों का होना चाहिए.

शुक्रवार को हो सकती है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकती है. याचिकाकर्ता का कहना है कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस तथ्य पर ध्यान नहीं दिया कि दशहरा उत्सव का उद्घाटन चामुंडेश्वरी मंदिर की पूजा से होता है और यह पूजा केवल धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार ही की जा सकती है.

क्यों खड़ा हुआ विवाद?

Advertisement

सरकार के इस फैसले पर विवाद इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि अब तक दशहरा की शुरुआत अग्र पूजा से होती रही है, जिसमें परंपरागत रूप से सनातन धर्मावलंबी ही मुख्य अतिथि या यजमान बनते रहे हैं. सरकार के फैसले को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि इससे करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement