'सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक...', डायरी में लिखी मिली ज्योति मल्होत्रा के दिल की बात, खुले 'पाकिस्तानी रिश्तों' के नए राज

जब ज्योति बाहर जाती थी, तो वह अपनी डायरी में मन की बात अवश्य लिखती थी. वह रात एक बजे तक वीडियो एडिट करती, बनाती और अपलोड करती थी. टूर पर जाने से पहले वह अपने पिता से दिल्ली जाने की बात कहती थी. वह हमेशा अपने साथ एक डायरी रखती थी, जिसमें देश-विदेश की यात्राओं के दौरान अपने विचार नोट करती थी.

Advertisement
जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा. जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा.

प्रवीण कुमार

  • हिसार,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

जासूसी मामले में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पुलिस रिमांड बुधवार को समाप्त हो रहा है. पूछताछ के दौरान ज्योति के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आई है. जब ज्योति बाहर जाती थी, तो वह अपनी डायरी में मन की बात अवश्य लिखती थी. वह रात एक बजे तक वीडियो एडिट करती, बनाती और अपलोड करती थी. टूर पर जाने से पहले वह अपने पिता से दिल्ली जाने की बात कहती थी. वह हमेशा अपने साथ एक डायरी रखती थी, जिसमें देश-विदेश की यात्राओं के दौरान अपने विचार नोट करती थी. दस पन्नों की डायरी में आठ पेज अंग्रेजी में और तीन पेज हिंदी में पाकिस्तान के बारे में लिखे हैं. ज्योति ने इंडोनेशिया की बाली यात्रा का वीडियो अपलोड कर लाखों रुपये खर्च होने का उल्लेख किया था. पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की फंडिंग के स्रोत का पता लगाने में जुटी है. 

Advertisement

उधर, परिजनों ने ज्योति की तस्वीरें कमरे से हटा दी हैं. पिता ने सभी फोटो हटा दिए हैं. परिजनों के अनुसार, ज्योति हिसार में दोस्तों के पास कुछ देर के लिए जाती थी, लेकिन उनके घर कोई नहीं आता था. सभी जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हैं. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति के कश्मीर में बनाए गए सभी वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें वह ओडिशा की पुरी निवासी प्रियंका सेतुपति के साथ नजर आ रही है. जांच एजेंसियों ने प्रियंका से पूछताछ की है. 

सूत्रों के अनुसार, ज्योति पाकिस्तान जाकर वहां की सेना के लोगों से मिलती थी. कुरुक्षेत्र के हरकीरत से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. एक वीडियो में ज्योति चीनी अधिकारियों से बातचीत करती नजर आ रही है, जिसमें वह चीन के लिए वीजा की बात कह रही है.

Advertisement

जांच एजेंसियां एक के बाद एक पूछताछ कर रही हैं. इंटरनेट मीडिया पर ज्योति के अकाउंट से भारत, राजस्थान, कश्मीर बॉर्डर की लोकेशन के वीडियो अपलोड किए गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एक टूटा हुआ फोन बरामद कर जब्त किया है. फोरेंसिक टीम मोबाइल से डेटा रिकवर करने में जुटी है और इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति नियमित रूप से खाना खा रही है और आराम भी कर रही है. जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ में जुटी हैं. ज्योति का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के साथ संपर्क था. सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े संबंधों की जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसका पहलगाम जाने का उद्देश्य क्या था. ज्योति से महिला थाना, सिविल लाइंस थाना और कभी-कभी सीआई थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है. 

ज्योति ने पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल झील, लद्दाख और पैंगोंग झील के वीडियो भी बनाए हैं. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन वीडियो से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को किसी तरह की मदद मिली, और ये वीडियो अनजाने में बनाए गए थे या किसी के कहने पर. सुरक्षा कारणों से ज्योति का यूट्यूब अकाउंट बंद किया जा सकता है. इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पहले ही बंद किया जा चुका है. 

Advertisement

ज्योति की विदेश यात्राओं के साथ-साथ पठानकोट, नाथू ला पास और अरुणाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में वीडियो रिकॉर्डिंग ने जांच एजेंसियों का ध्यान खींचा है. सूत्रों के अनुसार, कॉल डिटेल में एक अंतरराष्ट्रीय नंबर और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क का नंबर मिला है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement