'पहले डॉक्टर बोलता था- वी हैव नॉट फैसिलिटी', जब AIIMS का जिक्र कर नड्डा ने कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मदुरै एम्स में देरी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हम इसे स्वीकार करते हैं कि मदुरै में एम्स को लेकर विलंब हो रहा है. हम इसे स्वीकार करते हैं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इसे जल्द शुरू कराया जाएगा.

Advertisement
जेपी नड्डा जेपी नड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को डीएमके सांसद ए राजा ने तमिलनाडु के मदुरै में एम्स के निर्माण में देरी के बारे में लोकसभा में सवाल किया. इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इसमें तकनीकी कारणों से विलंब हो रहा है.

नड्डा ने कहा कि हम इसे स्वीकार करते हैं कि मदुरै में एम्स को लेकर विलंब हो रहा है. हम इसे स्वीकार करते हैं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इसे जल्द शुरू कराया जाएगा.

Advertisement

वहीं, झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स में इमरजेंसी के साथ ओपीडी की फैसिलिटी चालू होने को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स को लेकर हमारी परिकल्पना है कि देश के कोने-कोने से लोग दिल्ली न आएं और दिल्ली की ही तरह वहां सेवा हो. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने 17 से अधिक एम्स देश के हर क्षेत्र में खोलने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि 1200 से 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एक-एक एम्स दुनिया के बेस्ट हेल्थकेयर सेंटर्स में हैं. एम्स 1950 में आ गया था लेकिन रिकग्नाइजेशन 1970-1980 के दशक में जाकर मिला. इंस्टीट्यूशन तुरंत नहीं बन जाते.

जेपी नड्डा ने कहा कि आप जिला अस्पताल खोलना चाहते हैं या एम्स. हम नियुक्ति के लिए इंटरव्यू करते हैं तो रिजल्ट कैसे आते हैं, नॉट फाउंड फिट. हम दोबारा इंटरव्यू करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने टार्गेट सेट किया है कि 10 से 12 साल में देश में हर एम्स में विश्वस्तरीय फैसिलिटी उपलब्ध कराएं. पहले डॉक्टर बोलता था- वी हैव नॉट फैसिलिटी. आज परिस्थिति बदली है और इसमें आगे चलकर और भी सुधार होंगे.

Advertisement

वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

कोरोना काल में दवाओं की सप्लाई को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि सात देशों में कोवैक्सीन गया है. 48 देशों में विश्व मैत्री में मुफ्त वैक्सीन दी गई है. हमने 100 से अधिक देशों को दवाएं भेजीं. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमसे भी लोगों ने कहा कि भारत की वैक्सीन सर्वश्रेठ है. इसमें कोई आपत्ति है क्या?

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सवाल किया कि क्या भारत की 99 फीसदी युवा आबादी अनफिट है. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि ये रिपोर्ट फिट-अनफिट की नहीं है. रिपोर्ट है कि 99 फीसदी लोग सफिशिएंट फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं. उनके मुताबिक सफिशिएंट फिजिकल एक्टिविटी का जो मानक है, आप भी और हम भी, बहुत से सदस्य इनसफिशिएंट में ही आते होंगे. टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी को तत्काल हटाए जाने की मांग की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement