Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान जवाद की 'दस्तक', पुरी में बारिश जारी, स्कूल बंद-NDRF की 64 टीमें तैनात

Cyclone Jawad Update: चक्रवाती तूफान जवाद की आहट से पुरी में आज (शनिवार) सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) कल (रविवार) यानी 05 दिसंबर को पुरी के तट पर पहुंचेगा.

Advertisement
cyclone jawad Alert in Odisha and Andhara Pradesh (फोटो-PTI) cyclone jawad Alert in Odisha and Andhara Pradesh (फोटो-PTI)

मोहम्मद सूफ़ियान / आशीष पांडेय

  • भुवनेश्वर,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • ओडिशा-आंध्र प्रदेश में तूफान का अलर्ट
  • बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद
  • स्कूल बंद, NDRF की 64 टीमें तैनात

Jawad Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा का गहरा दबाव चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) में तब्दील हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात के आज (शनिवार) उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के पास पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ेगा. 

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) कल (रविवार) यानी 05 दिसंबर को पुरी के तट पर पहुंचेगा. तूफान की दस्तक के साथ पुरी में आज (शनिवार) सुबह से ही बारिश हो रही है. साथ ही समंदर में भी लहरें गति पकड़ रही हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान से पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिए 64 टीमें तैनात कर दी है.

तूफान के दस्तक देने के दौरान हवा की गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे के आस-पास रह सकती है. ओडिशा के गंजम, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों पर तूफान का असर अधिक हो सकता है. ओडिशा तट पर दस्तक देने के बाद तूफान की गति धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है. 

ओडिशा के 19 जिलों के स्कूल बंद 
ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के मद्देनजर राज्य के 19 जिलों में 4 दिसंबर को स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. इसमें गंजाम, गजपती, पूरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपड़ा, कोरापुट, रायगढ़, कटक, खोर्दा, कंधमाल, केंदुझर, अंगुल, ढेंकानल, बालेश्वर, भद्रक, जजपुर, मलकानगिरी और मयूरभंज जिलों के नाम शामिल हैं. वहीं, ओडिशा सरकार ने सरकारी अधिकारियों की सप्ताहिक अवकाश यानी रविवार की छुट्टी भी रद्द कर दी है. 

Advertisement

मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह
संभावित तूफान प्रभावित इलाकों में पुलिस प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सतर्क कर रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए रविवार तक मध्य एवं उत्तर बंगाल की खाड़ी में मछुआरों के लिए समंदर किनारे ना जाने की चेतावनी जारी की गई है.

Cyclonic Alert in Odisha

तेज हवाएं चलने का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि 65 किमी प्रति घंटा की गति से उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और ओडिशा तट पर शनिवार की शाम से अगले 12 घंटे तक तेज हवाएं चल सकती हैं. चक्रवाती तूफान के समंदर तट से टकराने के दौरान 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है.

तूफान के मद्देनजर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें
प्रशासन ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश से सटे सभी रेल जोन को भी सतर्क रहने के लिए कहा है. रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को 4-5 दिसंबर के लिए रद्द किया है.

रद्द की गई ट्रेनों में 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस और 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement