जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी जारी है. दोनों देशों की तरफ से अपने स्तर पर फैसले लिए जा रहे हैं. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों को बैन किया. गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के नेता लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं. अब, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजल उर रहमान के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मोहसिन ने गीदड़भभकी दी है कि भारत आग से खेल रहा है, पाकिस्तान किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से जवाब देगा.
'भारत-पाक के बीच युद्ध की संभावना...'
इसके साथ ही, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गीदड़भभकी दी है कि अगले 2-4 दिनों में पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध की संभावना बन सकती है. पाकिस्तान के एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अगर पाकिस्तान की सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह पूरी ताकत से निर्णायक जवाब देगा.
हाई अलर्ट पर है पाकिस्तान!
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. हम अपने परमाणु हथियारों का केवल तभी इस्तेमाल करेंगे जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा. उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होगा तो हम इसके लिए भी मानसिक रूप से तैयार है. इसकी बहुत स्पष्ट संभावना है कि अगले दो से तीन या चार दिनों में युद्ध हो सकता है.
आसिफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान की संप्रभुता को किसी तरह का खतरा होता है तो हम इसका सामना करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं. अगले कुछ दिनों में युद्ध का खतरा है लेकिन इसे टाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'समझ नहीं आता ये पाकिस्तान के हैं या हिंदुस्तान के...', पहलगाम आतंकी हमले पर अखिलेश को CM योगी ने घेरा
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान का आतंकवाद को सपोर्ट करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. स्काई न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग 30 साल से इस गंदे काम को अमेरिका के लिए करते आ रहे हैं.
भारत के साथ ऑल आउट वॉर की बात करने वाले ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा खत्म हो चुका है. ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि लश्कर का अतीत में पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अब ये आतंकी संगठन खत्म हो चुका है.
aajtak.in