गाजा में रातभर इजरायल ने गिराए बम, दागी मिसाइलें... अस्पताल-रिफ्यूजी कैम्प पर हमलों में 100 से ज्यादा की मौत

गाजा में शनिवार रात से रविवार तक इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल समेत विभिन्न स्थानों पर हुए हमलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं प्रभावित हुई हैं. अस्पतालों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे मेडिकल सुविधाएं बाधित हो रही हैं.

Advertisement
गाजा में रातभर की गई बमबारी गाजा में रातभर की गई बमबारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

गाजा में इजरायली हवाई हमलों में शनिवार की रात से रविवार तक कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. गाजा के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कई हमलों में न सिर्फ आम नागरिकों की मौत हुई, बल्कि अस्पतालों को भी भारी नुकसान हुआ है, जहां पहले से ही स्ट्राइक की मार झेल रहे लोगों का इलाज चल रहा है.   

Advertisement

गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए हवाई हमलों में 48 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें 18 बच्चे और 13 महिलाएं शामिल हैं. नासिर अस्पताल के मुताबिक, कई हमलों ने विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए रिफ्यूजी कैम्प्स को भी निशाना बनाया गया.

यह भी पढ़ें: गाजा में इजरायल का भीषण हमला, 24 घंटे में 150 लोगों की मौत, सीजफायर पर बातचीत के लिए हमास तैयार

जबालिया रिफ्यूजी कैम्प पर भी हमला

नॉर्थ गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैम्प में हुए हमलों में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत हुई, जबकि एक अन्य हमले में 10 लोग मारे गए जिनमें 7 बच्चे और एक महिला शामिल हैं. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, यह जानकारी गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय सिविल डिफेंस ने दी है.

इजरायली हमलों की वजब से बंद हो रहे अस्पताल

Advertisement

इजरायली सेना ने फिलहाल इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उसकी दलील है कि हमास के "आतंकी समूह" के कारण नागरिकों को नुकसान होता है क्योंकि ये समूह नागरिक इलाकों में सक्रिय हैं. इन हमलों के बीच, गाजा के उत्तर में स्थित इंडोनेशियन अस्पताल को सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा है. यह अस्पताल पिछले मुख्य अस्पताल 'कमाल अदवन' और 'बैत हनून' जैसे अस्पतालों के बंद होने के बाद क्षेत्र की सबसे प्रमुख मेडिकल सुविधा थी.

यह भी पढ़ें: इजरायल का यमन पर जबरदस्त प्रहार, बंदरगाहों को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त, हूती नेता को मारने की खाई कसम

गाजा को खाली कराने का इजरायल का प्लान

इजरायल की नई सैन्य योजना के तहत गाजा की जमीन पर नियंत्रण और राहत सामग्री के वितरण को रोका जा रहा है. इस वजह से भारी संख्या में लोगों के विस्थापन की आशंका है. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ इजरायल पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जानबूझकर गाजा के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर रहा है, जिससे स्थानी स्तर पर आम लोगों के लिए हालात खराब हो रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement