ईरान में अशांति का असर भारतीय बासमती चावल के निर्यात पर, 5 से 7 रुपये प्रति किलो गिरे दाम

ईरान में जारी अशांति का नकारात्मक असर भारतीय बासमती चावल बाजार पर पड़ा है. बीते एक हफ्ते में घरेलू बाजार में बासमती चावल की कीमतों में 5 से 7 रुपये प्रति किलो तक गिरावट आई है. ईरान को निर्यात प्रभावित होने, भुगतान में देरी और जोखिम बढ़ने से निर्यातकों की चिंता बढ़ी है.

Advertisement
 ईरान संकट के कारण भारतीय बासमती चावल के निर्यात पर पड़ा असर. (File Photo: PTI) ईरान संकट के कारण भारतीय बासमती चावल के निर्यात पर पड़ा असर. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

ईरान में जारी अस्थिरता और वहां बढ़ते आंतरिक तनाव का असर अब भारत के बासमती चावल कारोबार पर साफ दिखाई देने लगा है. इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (IREF) के अनुसार, बीते एक हफ्ते में घरेलू बाजार में बासमती चावल की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है. ईरान में नागरिक अशांति के कारण व्यापार बाधित हुआ है, भुगतान में देरी हो रही है और भारतीय निर्यातकों के बीच जोखिम को लेकर चिंता बढ़ी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ने भी चिंता बढ़ा दी है. 

Advertisement

हालांकि फेडरेशन का कहना है कि इससे अमेरिका को भारतीय बासमती निर्यात पर फिलहाल बड़ा असर पड़ने की आशंका कम है, लेकिन वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता और बढ़ सकती है. फेडरेशन ने बताया कि पिछले सप्ताह ज्यादातर प्रमुख बासमती किस्मों के दाम प्रति किलो करीब 5 रुपये तक गिर गए हैं. फिलहाल 1121 बासमती की कीमत 80 रुपये प्रति किलो और 1121 सेला 75 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है. 

यह भी पढ़ें: ईरान खरीदता है बासमती चावल...तो भारत कीवी, ट्रंप की 25% टैरिफ धमकी से क्या होगा असर?

वहीं 1509, 1718 और 1401 जैसी किस्मों के दामों में 5 से 7 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौजूदा अनिश्चितताओं को देखते हुए आने वाले हफ्तों में कीमतों पर और दबाव बन सकता है. फेडरेशन के उपाध्यक्ष देव गर्ग ने कहा कि ईरान लंबे समय से भारतीय बासमती का एक अहम बाजार रहा है, लेकिन मौजूदा हालात में व्यापारिक चैनल प्रभावित हुए हैं, भुगतान धीमा पड़ा है और खरीदारों का भरोसा कमजोर हुआ है. 

Advertisement

अप्रैल से नवंबर के बीच भारत ने ईरान को 4.68 अरब डॉलर मूल्य का बासमती चावल निर्यात किया, जिसकी मात्रा करीब 5.98 लाख टन रही. इस बीच, फेडरेशन ने निर्यातकों को सलाह दी है कि वे ईरान पर निर्भरता कम करते हुए पश्चिम एशिया, अफ्रीका और यूरोप जैसे वैकल्पिक बाजारों की ओर रुख करें. साथ ही सुरक्षित भुगतान व्यवस्था अपनाने और केवल ईरान केंद्रित स्टॉक पर अधिक जोखिम न लेने की भी चेतावनी दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement