Indore Couple Missing In Shillong News: शिलांग में लापता इंदौर के राजा रघुवंशी का शव मिला! पत्नी सोनम की तलाश जारी, हनीमून के लिए गए थे

Indore Couple Missing In Shillong News: मेघालय की राजधानी शिलांग में इंदौर के लापता दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस में 10 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस को एक गहरी खाई से एक शव मिला है, जिसे प्रारंभिक रूप से राजा रघुवंशी का माना जा रहा है.

Advertisement
पत्नी सोनम रघुवंशी संग राजा रघुवंशी. (फाइल फोटो) पत्नी सोनम रघुवंशी संग राजा रघुवंशी. (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

मेघालय की राजधानी शिलांग में इंदौर के लापता दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस में 10 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस को एक गहरी खाई से एक शव मिला है, जिसे प्रारंभिक रूप से राजा रघुवंशी का माना जा रहा है, हालांकि अभी तक शव की आधिकारिक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

शिलांग पुलिस के अनुसार, यह शव उस स्थान से करीब 25 किलोमीटर दूर मिला है जहां कपल की स्कूटी लावारिस हालत में बरामद की गई थी. मामले को लेकर पहले ही परिवार ने अपहरण की आशंका जताई थी.

Advertisement

पुलिस और रेस्क्यू टीमें अब सोनम रघुवंशी की तलाश में जुटी हैं. डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शव की पहचान के लिए फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

CM मोहन यादव ने जताया दुख
इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान आया है. उन्होंने घटना पर दुख जताया है. CM ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, विवाह के उपरान्त मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी जी के लापता होने के बाद उनका पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी पत्नी श्रीमती सोनम की तलाश जारी है. इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
..ॐ शांति..

Advertisement

20 मई को इंदौर में हुई थी शादी
राजा और सोनम की शादी 20 मई को इंदौर में हुई थी. शादी के बाद वे हनीमून के लिए बेंगलुरु होते हुए मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को उन्होंने आखिरी बार अपनी मां से फोन पर बात की थी, इसके बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं.

हनीमून मनाने गए थे
इंदौर के साकार नगर (कैट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे. 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, कपल ने शिलांग के ओशरा हिल्स इलाके में एक सोशल मीडिया रील बनाई थी. पुलिस अब उसी स्थान को आधार बनाकर तलाशी अभियान चला रही है.

राजा और सोनम के लापता होने की सूचना मिलते ही दोनों के भाई शिलांग पहुंच गए थे. वहां उन्हें गाइड और होटल संचालकों से धमकियों का सामना करना पड़ा. परिवार के सदस्य लगातार पुलिस की तलाशी कार्रवाई पर सवाल उठा रहे थे, साथ ही गाइड और वाहन किराए पर देने वालों की भूमिका पर भी शक जता रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement