हवा में था IndiGo का विमान... टैंक से लीक होने लगा फ्यूल, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर फ्लाइट को फ्यूल लीक के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में कुल 166 यात्री सवार थे.

Advertisement
 इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर फ्लाइट को फ्यूल लीक के कारण वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. (File Photo: PTI) इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर फ्लाइट को फ्यूल लीक के कारण वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर फ्लाइट '6E-6961' को फ्यूल टैंक में लीक के कारण बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वाराणसी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'विमान में सवार सभी 166 यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है और एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है.' 

Advertisement

वाराणसी पुलिस ने एक बयान में कहा, 'गोमती जोन की ओर से जारी सूचना के आधार पर 22 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961, जो कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी, उसमें फ्यूल लीकेज की शिकायत प्राप्त हुई. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम 16:10 बजे विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. विमान में कुल 166 यात्री एवं क्रू मेंबर सवार थे. वैकल्पिक फ्लाइट का इंतजाम होने तक सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतारकर एराइवल एरिया में सुरक्षित बैठाया गया.'

यह भी पढ़ें: हवा में था विमान और आ गई फ्रंट ग्लास में दरार... मदुरई से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में हादसा टला

जानकारी के मुताबिक इंडिगो विमान के पायलट ने स्थिति की जानकारी मिलते ही वाराणसी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और फ्यूल लीक की जानकारी दी. पायलट ने वाराणसी एयरपोर्ट एटीसी से  इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलते ही विमान शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया. तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुट गई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान ठीक होने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होगा.

Advertisement

इससे पहले 10 अक्टूबर को इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7253 में उड़ान के दौरान फ्रंट ग्लास में दरार आ गई थी. यह विमान 76 यात्रियों को लेकर मदुरै से चेन्नई जा रहा था. रात 11 बजकर 12 मिनट पर लैंडिंग के समय पायलट को पता चला कि विमान का फ्रंट ग्लास चकट गया है. उसने चेन्नई डोमेस्टिक एयरपोर्ट के एटीसी को इसकी जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और विमान को बे एरिया में कांच बदलने के लिए भेजा गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement