शारजाह से लखनऊ आ रही फ्लाइट PAK में हुई लैंड लेकिन नहीं बच सकी मरीज की जान

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि एक पैंसेजर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • इंडिगो फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग
  • एक पैंसेजर की अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि एक पैंसेजर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराकर पैंसेजर का इलाज करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

इंडिगो एयलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 1412 की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

जिओ न्यूज के मुताबिक, लखनऊ जा रही फ्लाइट जब पाकिस्तानी एयरस्पेस में थी, तभी एक पैसेंजर की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. इजाजत मिलने के बाद सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कराची के जिन्नाह एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई.

कराची एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, 67 वर्षीय हबीबुर रहमान का निधन फ्लाइट में ही हो गया था. उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. पैसेंजर के मृत घोषित होने पर तमाम लीगल कार्यवाही करने के बाद फ्लाइट सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर भारत के लिए रवाना हुई. यह पहला मौका नहीं है, जब भारतीय विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.

इससे पहले नवंबर में सऊदी अरब से भारत आ रहे विमान की पाकिस्तान के कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उस समय एक पैसेंजर की तबीयत बिगड़ गई थी. उसे हार्ट अटैक आया था. हालांकि, उस पैंसेजर की भी जान नहीं बचाई जा सकी थी.

Advertisement

नवंबर में गोएअर की फ्लाइट GOW 6658 से रियाद से भारत आ रहे यात्री मोहम्मद नौशाद की तबीयत बिगड़ गई थी. विमान ने कराची के जिन्नाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की थी. जहां डॉक्टरों ने पैसेंजर को मृत घोषित कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement