'सालभर के लिए हवाई किराये को कंट्रोल नहीं कर सकते...', संसद में बोले उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने लोकसभा में कहा कि सरकार एविएशन सेक्टर में डी-रेगुलेशन को बढ़ावा देती है ताकि यह इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ सके लेकिन जरूरत पड़ने पर टिकटों की कीमत पर एक निश्चित समय के लिए अंकुश भी लगाती है.

Advertisement
हवाई किराये को लेकर संसद में क्या बोले उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Photo: PTI) हवाई किराये को लेकर संसद में क्या बोले उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि देशभर में हवाई किराए की अधिकतम सीमा लगाना सरकार के लिए व्यावहारिक नहीं है. उन्होंने तर्क दिया कि डी-रेगुलेटेड मार्केट से उपभोक्ताओं को लाभ होता है और त्योहारी सीजन में टिकट के दाम का बढ़ना एक स्वाभाविक घटना है.

उन्होंने सदन में कहा कि जब डी-रेगुलेशन की नीति लाई गई थी, तो उसका मूल विचार यही था कि इस सेक्टर को तेजी से बढ़ने दिया जाए. दुनिया के जिन देशों में हवाई यातायात ने असाधारण वृद्धि की है, उन सभी ने अपना बाजार डी-रेगुलेटेड रखा है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग बाजार में आते हैं, आपसी सहयोग बढ़ता है और बाजार के डायनैमिक्स को पूरी तरह काम करने की आजादी मिलती है. मांग और सप्लाई प्राकृतिक नियम से चलते है, जिससे अंत में सबसे अधिक फायदा यात्री को ही होता है.

Advertisement

हवाई किराए को नियंत्रित करने की मांग से जुड़े एक प्राइवेट मेंबर बिल का जवाब देते हुए नायडू ने कहा कि अगर हम सिविल एविएशन सेक्टर को सचमुच बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहली और जरूरी शर्त यही है कि इसे डी-रेगुलेटेड ही रखा जाए ताकि बाजार में और ज्यादा कंपनियां आ सकें.

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि कंपनियों को पूरी छूट दे दी गई है. जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार के पास हस्तक्षेप करने के पर्याप्त अधिकार बचे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि भले ही बाजार डी-रेगुलेटेड है, लेकिन मौजूदा एयरक्राफ्ट एक्ट केंद्र सरकार को असाधारण परिस्थितियों में, जब दुरुपयोग की आशंका हो , हस्तक्षेप करने और स्थिति को ठीक करने का पूरा अधिकार देता है. इसमें किराए की अधिकतम सीमा लगाना भी शामिल है, ताकि यात्रियों से अवसरवादी तरीके से ऊंचे दाम न वसूले जाए.

Advertisement

बता दें कि यह निजी विधेयक और उस पर नायडू का जवाब ऐसे समय में आया है, जब हाल में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने की वजह से पूरे देश में हवाई किराए में जबरदस्त उछाल आया है. सरकार ने इसे अवसरवादी मूल्य-निर्धारण करार देते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और एयरलाइंस द्वारा अत्यधिक ऊंचे दाम वसूलने से रोकने के लिए किराए के स्लैब लागू कर दिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement