Indian Railways: यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के लिए खुशखबरी! इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

List of Special Trains: भारतीय रेलवे ने पटना से सिकंदराबाद, धनबाद से एर्नाकुलम और गुवाहाटी से राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इन ट्रेनों का परिचालन 26 दिसंबर से शुरू होगा. 26 दिसंबर से अलग-अलग दिन पर इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो शेड्यूल चेक कर लें.

Advertisement
Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

Indian Railways, List of Special Trains: एक तरफ कोहरे के कोहराम के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और कोहरे को देखते हुए रेलवे ने सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं. वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की जरूरतों और उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी कर रहा है ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी न हो. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने पटना से सिकंदराबाद, धनबाद से एर्नाकुलम और गुवाहाटी से राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित अन्य राज्यों के लोगों को सहूलियत होगी.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद, धनबाद-एर्णाकुलम एवं बरौनी हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. होते हुए गुवाहाटी एवं राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

 देखें ट्रेनों का डिटेल
>गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर, 2022 से 30, जनवरी, 2023 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से 3 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर, 2022 से 01, फरवरी, 2023 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी. यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. 

Advertisement

>गाड़ी संख्या 03357 धनबाद-एर्णाकुलम स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर, 2012 से 29,फरवरी, 2023 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से 06.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 08.00 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 03358 एर्णाकुलम-धनबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 दिसंबर से 31,जनवरी, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को एर्णाकुलम से 21.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुरूवार को 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 05638 गुवाहाटी-राजकोट स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 दिसंबर, 2022 और 04, जनवरी, 2023 को गुवाहाटी से 09.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.10 बजे राजकोट पहुंचेगी.

>गाड़ी संख्या 05637 राजकोट-गुवाहाटी स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 दिसंबर और 07, जनवरी, 2023 को राजकोट से 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 20.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचविहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, सतना, बीना, उज्जैन, नागडा, रतलाम, छायापुरी, अहमदाबाद एवं सुरेंद्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement