कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के सुस्त पड़ने के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की संख्या बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत संचालित की जाने वाली 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों को एक बार फिर से चलाने का फैसला किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित की गई 07 जोड़ी यानी 14 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव पहले की तरह रहेगा. बता दें कि इसमें बिहार-झारखंड रूट की ट्रेनें शामिल हैं.
देखें फिर से चलने जा रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1- ट्रेन नंबर 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
2- ट्रेन नंबर 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
3- ट्रेन नंबर 03243 पटना-भभुआ रोड (वाया गया) स्पेशल 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
4- ट्रेन नंबर 03244 भभुआ रोड-पटना (वाया गया) स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
5- ट्रेन नंबर 03249 पटना-भभुआ रोड (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
6- ट्रेन नंबर 03250 भभुआ रोड-पटना (वाया आरा) स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी.
7- ट्रेन नंबर 03234 दानापुर-राजगीर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
8- ट्रेन नंबर 03233 राजगीर-दानापुर स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
9- ट्रेन नंबर 03303 धनबाद-रांची स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
10- ट्रेन नंबर 03304 रांची-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
11- ट्रेन नंबर 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल का परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
12- ट्रेन नंबर 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल का परिचालन 25 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा.
13- ट्रेन नंबर 03320 रांची-देवघर स्पेशल का परिचालन 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा.
14- ट्रेन नंबर 03319 देवघर-रांची स्पेशल का परिचालन 25 जून से 01 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा.
इन ट्रेनों के मार्ग में विस्तार
इसके अलावा ट्रेन नंबर 03305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी-ऑन-सोन तक करते हुए इसका परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा. 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 12.35 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी.
ऐसे ही ट्रेन नंबर 03306 गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी-ऑन-सोन तक करते हुए इसका परिचालन दिनांक 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा. 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन डेहरी-ऑन-सोन से 15.50 बजे खुलकर 22.25 बजे धनबाद पहुंचेगी.
(चंदौली से उदय गुप्ता के इनपुट के साथ)
aajtak.in