भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक तरफ जहां यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चला रहा है तो वहीं, कुछ गाड़ियों के टाइम टेबल (Time Table) में बदलाव किया गया है. जबकि अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आज यानी 24 फरवरी को जालंधर-सिटी अमृतसर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी 2021 को अमृतसर जालंधर सिटी स्टेशनों के बीच कैंसिल रहेगी.
वहीं, ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) के मुताबिक ट्रेन नंबर 03056 अहमदपुर-कटवा मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के समय में आज यानी 24 फरवरी 2021 से बदलाव किया गया है. ये ट्रेन अहमदपुर से 10.50 पर प्रस्थान करके 12.02 बजे नवग्राम काकुड़हाटी पहुंचेगी.
इसके अलावा पश्चिम रेलवे (Western Railways) के अहमदाबाद स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 09257 अहमदाबाद-वेरावल स्पेशल ट्रेन तकनीकी कारणों से 24 फरवरी 2021 से अगले 60 दिनों तक अहमदाबाद की बजाय साबरमती स्टेशन (जेल की ओर) से चलेगी.
aajtak.in