Indian Railways: रेलवे ने कोरोनाकाल की शुरुआत में यात्रियों को दिया था ये झटका, अब तक नहीं शुरू हुईं सुविधाएं

Indian railway: भारतीय रेलवे कोरोना काल के दौरान बंद की गई तमाम तरह की यात्री सुविधाएं बहाल तो कर रहा है, लेकिन रेल यात्रियों को मिलने वाली रियायते अब भी नहीं मिल रहीं. 

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • रेल यात्रियों को अब भी नहीं मिल रहीं रियायतें
  • कोरोनाकाल में बंद की गई थीं सेवाएं

Indian Railway Senior Citizen Ticket: आपकी सेवा में मुस्कान के साथ का दावा करने वाली भारतीय रेल का सफर सीनियर सिटीजन सहित उन तमाम लोगों के लिए सुखद साबित नहीं हो रहा है, जो लोग कोरोना काल से पहले रियायती टिकट के पात्र हुआ करते थे. भारतीय रेलवे कोरोना काल के दौरान बंद की गई तमाम तरह की यात्री सुविधाएं बहाल तो कर रहा है, लेकिन रेल यात्रियों को मिलने वाली रियायतें अब भी नहीं मिल रहीं. 

Advertisement

हालांकि, भारतीय रेलवे ने दिव्यांग और रेलवे पास धारकों को मिलने वाली रियायत की सुविधा शुरू कर दी है लेकिन सीनियर सिटीजंस, स्पोर्ट्समैन, परीक्षार्थी, जर्नलिस्ट, गंभीर रोगों से ग्रसित बीमार व्यक्ति, सहित तकरीबन 4 दर्जन से ज्यादा कैटेगरी में मिलने वाली किराए में रियायत की सुविधा बहाल नहीं हुई हैं, जिसको लेकर किराए में रियायत की सुविधा पाने वाले पात्र रेल यात्रियों की निगाहें रेल मंत्रालय की तरफ टिकी हुई है.

दरअसल, ज़ब देश मे कोरोना की पहली लहर ने दस्तक दी तो संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन तो लगाया ही गया था. साथ ही साथ ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया था. जब कोरोना की लहर शांत पड़ी तो भारतीय रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू कर दिया. साथ ही, दिव्यांग और रेलवे पास धारकों को भी किराये में मिलने वाली रियायत की सुविधा बहाल कर दी. उधर, काफी दिनों तक ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में चलाया गया. इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए रेल यात्रियों को 20% से 30% अधिक किराए का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने तमाम ट्रेनों से का टैग हटा लिया.रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को काफी राहत हुई.

Advertisement

ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ ही रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों के साथ-साथ रेलवे पास धारकों के लिए रियायत की सुविधा तो बहाल कर दी लेकिन सीनियर सिटीजन सहित तक़रीबन 4 दर्जन से ज्यादा कैटेगरी मे यात्रियों को मिलने वाली किराये मे रियायतों की सुविधा बहाल नहीं हो पाई, जिसको लेकर यात्री पशोपेश मे हैं कि आखिर किराये मे मिलने वाली रियायत की सुविधा कब बहाल होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement