Indian Railway: रेलवे के आदेश के बाद भी ट्रेनों में नहीं मिल रही है बेडरोल की सुविधा! जानिए वजह

Railway Bedrolls Service: ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा को दोबारा शुरू किए जाने का आदेश जारी हुआ है तो इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उसके बाद ही रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में यह सुविधा बहाल हो पाएगी.

Advertisement
Bedroll and Blanket Service in Train Bedroll and Blanket Service in Train

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • रेलवे ने दिया बेडरोल की सुविधा बहाल करने का आदेश
  • टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिलेगी बेडरोल की सुविधा

Bedroll and Blanket in Trains: अगर आप ट्रेन के एसी क्लास में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हाल ही में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना काल से बंद चल रही ट्रेनों में मिलने वाली बेडरोल सुविधा (Bedroll Service) को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश जारी किया था लेकिन ट्रेनों में यह सुविधा अभी नहीं रही है. लिहाजा ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर आप अपने साथ खुद का बेडरोल यानी चादर, तकिया और कंबल लेकर नहीं चल रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

ऐसे में सवाल है कि जब भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना काल से बंद चल रही इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है तो यात्रियों को यह सुविधा क्यों नहीं मिल रही है? आइए जानते हैं इसका कारण और कब तक शुरू हो पाएगी.
    
दरअसल, कोरोना काल के दौरान संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारतीय रेल ने ट्रेन के एसी डिब्बों से न सिर्फ परदे हटा दिए थे बल्कि बेडरोल की सुविधा को भी बंद कर दिया था. ऐसे में उन यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी जो एसी क्लास में यात्रा करते थे. रेल यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने डिस्पोजल बेडरोल की सुविधा शुरू की. जिसे यात्रा के दौरान पैसेंजर स्टेशन से खरीद सकते थे.

Advertisement

प्राइवेट कंपनियों का टेंडर खत्म!
कोरोना की लहर सुस्त पड़ने के बाद भारतीय रेलवे ने एक तरफ जहां अपनी तमाम ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया वहीं, ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल करने का आदेश भी जारी कर दिया. लेकिन ट्रेनों में प्राइवेट फर्म के द्वारा बेडरोल उपलब्ध कराया जाता है. जिसके लिए टेंडर जारी होता है और ठेके दिए जाते हैं. कोविड के दौरान जब ट्रेनों में यह सुविधा बंद कर दी गई तो उसी के साथ टेंडर भी निरस्त हो गए और प्राइवेट फर्म्स ने काम करना बंद कर दिया. तकरीबन 2 साल से ज्यादा वक्त तक सुविधा बंद रही. 

कब मिलेगी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा?
अब जब सुविधा को दोबारा शुरू किए जाने का आदेश जारी हुआ है तो इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उसके बाद ही ट्रेनों में यह सुविधा बहाल हो पाएगी. इसलिए फिलहाल ट्रेन में सफर के दौरान अपना बेडरोल लेकर जाना ना भूलें नहीं तो यात्रा के दौरान आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

 उधर, रेलवे की मानें तो इस सुविधा को बहाल करने के आदेश के साथ ही तमाम तरह की जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने की क़वायद भी शुरू हो गई है. यात्रियों को जल्द ही ट्रेन में सफर के दौरान बेडरोल की सुविधा मिलने लगेगी. इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को लेकर कृत संकल्पित है. यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराने की दिशा में जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया चल रही है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement