देश की बड़ी आबादी एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के लिए रेलवे का इस्तेमाल करती है. पहाड़ी इलाके हों या मैदानी रेलवे की पटरियां देशभर में अपना जाल बिछाए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह रेल रूट कौन सा है, जिसपर देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन दौड़ती है. आइए आज हम आपको उस रेल रूट के बारे में भी बताते हैं और उस ट्रेन की भी जानकारी देते हैं, जिसे देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन जाना जाता है.
82 घंटे में 4150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है ये ट्रेन
देश में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है. जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर करती है. ये ट्रेन तकरीबन 82 घंटे में 4150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है. ट्रेन नंबर 15906 विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से शाम 19:25 से खुलती है और डिब्रूगढ़ से 4154 किलोमीटर का सफर पूरा करके चौथे दिन रात में 10:00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. इस दौरान यह ट्रेन आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों से होकर गुजरती है.
सफर के दौरान इन बड़े स्टेशनों से होकर गुजरती है यह ट्रेन
असम के डिब्रूगढ़ से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक के सफर में यह ट्रेन 8-9 ज्यादा राज्यों से होकर गुजरती है. डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच यह ट्रेन दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाईगांव कोकराझार न्यू अलीपुरद्वार,न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी किशनगंज मालदा टाउन, वर्धमान जंक्शन, बालासोर कटक भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, कोयंबटूर, एर्नाकुलम और त्रिवेंद्रम होते हुए चौथे दिन कन्याकुमारी पहुंचती है.
उदय गुप्ता